चाणोद गांव में वृद्ध कृषक के साथ खेत में घुसकर मारपीट कर तोड़े हाथ पैर

PALI SIROHI ONLINE

खीमाराम मेवाड़ा तखतगढ़

खेत में अनधिकृत प्रवेश कर पहुंचा नुकसान मना करने पर वृद्ध के साथ की मारपीट हाथ पैर किए फैक्चर

तखतगढ 20 अक्टूबर;(खीमाराम मेवाडा) तखतगढ़ थाना क्षेत्र के चाणोद गांव में खेत की रखवाली कर रहे वृद्ध पर अन्य लोगों द्वारा अनधिकृत प्रवेश का फसल को नुकसान पहुंचाने एवं खेत पर शराब पीने के लिए मना करने पर आवेश में आकर किया हमला हाथ पैर किया फैक्चर राहगीरों ने बीच बचाव कर पहुंचाया चाणोद अस्पताल प्राथमिक उपचार के बाद सुमेरपुर किया रेफर

शुक्रवार को प्रार्थी इंसाफ खॉन पुत्र हनीफ खान जाति मोयला, निवासी- चाणौद ने पुलिस थाना तखतगढ़ को टाइपसुदा रिपोर्ट पेश करागत कराया की गुरुवार को वक्त दोपहर के करीब 1:30 बजे सरहद मौजा चाणौद में संस्थित मुकनगढ़ मार्ग पर हमारे खेत पर मेरे पिताजी हनीफ खां निगराने के लिए गये तो वहां हमारे खेत मे रामलाल पुत्र सोनाराम मीणा, चिन्टूराम उर्फ चिन्टू पुत्र हुलाराम मीणा, निवासीगण चाणोद खेत मे अनाधिकृत रूप से प्रविष्ठ होकर अपनी बकरीया चरा रहे थे व ये दोनो हमारे खेत मे पेड़ के नीचे बैठ शराब भी पी रहे थे।

मेरे पिता हनीफ खां ने खेत में जाकर इनको फटकार लगाते हुए कहां कि तुम लोग मेरे खेत मे बैठ कर शराब पी रहे हो ओर अपनी बकरीयो से मेरा खेत चरा रहो हो, मेरे खेत से बाहर जाओ तो ये दोनो आवेश में आकर उल्टा मेरे पिता का गाली गलौच करने लगे व कहने लगे कि हमे शराब पीने हेतू रूपये दो तो ही हम यहां से अपनी बकरीया बाहर ले जायेंगे इतना कहते हुए ये दोनो आवेश में आकर मेरे पिता को बहुत ही गन्दी गन्दी गालीयां देने लगे व इन दोनो ने एकराय होकर मेरे पिता के साथ थापो मुक्को, लातो-घुसो, लाठीयो से मारपीट की तो मेरे पिताजी के मारे मारे का हांका करने पर वहां से राह गुजर रहे बरकत खां पुत्र असकर खां, मोयला (मुसलमान) व अन्य आये व मेरे पिताजी का बिच बचाव करते हुए इन लोगो को हमारे खेत से बाहर भगाया वरना अनहोनी घटना हो जाती। इस मारपीट में मेरे पिता के डावे हाथ व डावे पैर पर फैक्चर हुआ है। बदन पर जगह जगह चोटे भी आई. खुन भी निकला, मेरे पिता की गंभीर हालत के रहते चाणौद सरकारी हॉस्पीटल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सुमेरपुर हॉस्पीटल मे रैफर किया गया है। जिनका वहां ईलाज उपचार चल रहा है। तथा इन लोगो द्वारा हमारे खेत में खड़ी तारामीरा • तिल की फसल को बकरीयो से चराने से हमे 15,000/- का आर्थिक नुकसान भी हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA