छात्रा से छेड़छाड़ का मामलाः ग्रामीणों ने स्कूल के सामने किया प्रदर्शन, लगाया जाम

PALI SIROHI ONLINE

भीनमाल-भीनमाल के दासपा गांव में राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में पढ़ने वाली आठवीं कक्षा की छात्रा के साथ टीचर द्वारा छेड़छाड़ करने पर गुरुवार को ग्रामीणों ने स्कूल के सामने प्रदर्शन किया। साथ ही भीनमाल-दासपा मार्ग पर डेढ़ घंटे जाम लगाया। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की समझाइश कर जाम खुलवाया।

जानकारी के अनुसार दासपा गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में कक्षा आठवीं में पढ़ने वाली एक छात्रा के साथ कुछ दिन पहले स्कूल के ही टीचर द्वारा छेड़छाड़ करने और गंदे कमेंट करने पर छात्रा ने यह बात परिजनों को बताई। इसके बाद गुरुवार को स्कूल के सामने भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए।

इसके बाद टीचर को निलंबित करने की मांग को लेकर भीनमाल दासपा मुख्य मार्ग को डेढ़ घंटे तक जाम कर दिया। सूचना मिलने पर भीनमाल पुलिस उप अधीक्षक हिम्मत सिंह सारण, पुलिस निरीक्षक रामेश्वर लाल भाटी ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से समझाइश की जिसके बाद मार्ग को खोला गया। स्कूल के बाहर भारी संख्या में ग्रामीणों के जमा होने पर स्कूल स्टाफ ने छेड़छाड़ करने वाले शिक्षक को कमरे में बंद कर दिया।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA