
PALI SIROHI ONLINE
पिन्टू अग्रवाल
बाली। काकराड़ी बरसाती नाले की झाड़ियों में छुपा रखी 600 लीटर हथकड़ी शराब को नष्ट किया,अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज
बाली। विधानसभा चुनाव को लेकर आबकारी विभाग लगातार अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। गुरुवार को भी आबकारी विभाग ने आदिवासी क्षेत्र में कार्रवाई कर बड़ी मात्रा में एक बरसाती नाले में छुपा रखी शराब को बरामद कर नष्ट की।
आबकारी पहराधिकारी नरपत सिंह ने बताया कि अवैध शराब के भंडारण व निर्माण को रोकने को लेकर गुरुवार को विशेष कार्रवाई अभियान चलाया जिसमे काकराडी के बरसाती नाले में झाड़ियों में छुपाकर रखी 600 लीटर उत्तेजित वास को नष्ट किया,पुलिस पहुंची तब झाड़ियों में शराब बनाने की अवैध भट्टी शुरु थी। जिसको पुलिस ने तोड़कर 45 लीटर को जब्त की।
पहराधिकारी ने बताया कि जिस जगह शराब बनाने की भट्टी बनाई गई थी। वह जगह सरकारी बरसाती नाला था। जहां कोई आरोपी नही होने से अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आबकारी एक्ट में मामला दर्ज किया।
कार्रवाई में यह थे शामिल- फहराधिकारी नरपतसिंह,सिपाही सुखराम,नारायण सिंह,गोविंद दान,होमगार्ड सिपाही इंदरसिंह आदि शामिल रहे।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA