सोजत-पवन बरकीया का “अग्निवीर” मे चयन होने पर बधाई देने वालो का ताता लगा

PALI SIROHI ONLINE

अजय कुमार

सोजत वीसोच महाविद्यालय का छात्र पवन बरकीया का “अग्निवीर” मे चयन होने पर महाविद्यालय प्रबंधक हेरम्ब भारद्वाज व कार्यवाहक प्राचार्य वर्षा तिवारी एवं समस्त काॅलेज स्टाफ द्वारा माला व दुपट्टा पहनाकर व सरस्वती माता की तस्वीर एवं स्मृति चिह्न देकर बधाई दी। अग्निवीर पवन बरकीया को वीसोच काॅलेज के प्राचार्या नीलम कंवर, रामावतार, मोहम्मद आसिफ, अशोक गहलोत, शाहरुख खान, इसरार हुसैन, समरपाल, अजय कुमार जोशी, राजेन्द्र कुमावत, भावना गौराणा,लक्ष्मी जाट,भावना बोराणा,उगमराज आदि सभी महाविद्यालय सदस्य ने अग्निवीर पवन बरकीया का मुंह मीठा करवाकर बधाई दी गई ।

पवन बरकीया वीसोच महाविद्यालय मे द्वितीय वर्ष का नियमित विद्यार्थी हैं, तथा छात्र पवन बरकीया महाविद्यालय की समस्त गतिविधियों मे अग्रणी रहा है।

छात्र पवन बरकीया का भारतीय सेना अग्निवीर मे चयन होने पर महाविद्यालय के छात्र–छात्राओं द्वारा श्रवण,गौरव बैरवा, प्रवीण गर्ग, मनमोहन, लक्की चौहान, नैनसी चौहान,नेहा चौहान, यशोदा, नेहा खान, करिश्मा, पिंकी, डिम्पल आदि विद्यार्थियों मे खुशी की लहर छा गई।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA