
PALI SIROHI ONLINE
जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनावों में भाजपा के बाद आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने अपनी पार्टी की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है जिसकी सूचना प्रदेश अध्यक्ष प्रोफेसर रामलखन मीणा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से दी है। आजाद समाज पार्टी की पहली लिस्ट में कुल 11 अधिकृत प्रत्याशियों की घोषणा की है तथा दूसरी सूची में 7 प्रत्याशियों की घोषणा की है जिसमें पार्टी के प्रदेश प्रभारी सतपाल चौधरी चौमू विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं जबकि सिरोही शिवगंज विधानसभा क्षेत्र से मोतीलाल हीरागर चुनाव लड़ेंगे।
आजाद समाज पार्टी राजस्थान, मध्य प्रदेश, और छत्तीसगढ़ में चुनावी मैदान में उतर चुकी है।
आजाद समाज पार्टी के पश्चिम प्रभारी मोतीलाल हीरागर ने बताया कि प्रदेश में दलित आदिवासियों के वोटो के सहारे बनी कांग्रेस सरकार ने उन्हीं के साथ विश्वासघात किया है।

इस मौके पर प्रदेश मीडिया प्रभारी इन्द्र राठौड़, पूर्व भीम आर्मी जिला अध्यक्ष प्रमोद मेघवाल,जिला प्रभारी विनोद रैगर, जिला अध्यक्ष सुरेश मेघवाल, आसपा जिला अध्यक्ष कैलाश रैगर, तहसील अध्यक्ष जितेंद्र कुमार, उम्मेद राठौड़, नरेश चौहान, राजेंद्र सिंह धांधल, राजू मेघवाल खांबल आदि कार्यकर्ता ने फोन के माध्यम से शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA