टवेरा की जांच में मिले 14 लाख 43 हजार रुपए: पशुपालकों ने कहा- एमपी में भैंस बेचकर आ रहे हैं, पुलिस ने आयकर विभाग को दी सूचना

PALI SIROHI ONLINE

सिरोही-कांडला हाईवे स्थित सिरोही सदर थाना क्षेत्र में सिंदरथ टोल नाके पर एफएसटी टीम ने बुधवार सुबह एक टवेरा की जांच के दौरान 7 लोगों के कब्जे से 14 लाख 43 हजार जब्त किए हैं। पुलिस के पूछने पर उन्होंने बताया कि वे मध्य प्रदेश में भैंस बेचकर पैसे लेकर वापस सांचौर उनके घर लौट रहे हैं।

जानकारी के अनुसार एफएसटी पुलिस टीम प्रभारी कमलेश यादव और सदर थाने के एएसआई शैतान सिंह देवड़ा की टीम ने सिंदरथ टोल नाके के पास वाहनों की जांच के दौरान एक टवेरा गाड़ी में सवार सात लोगों से पूछताछ के बाद जब उनके चेक किया तो उनके पास से 14 लाख 43 हजार पुलिस को मिले। इस मामले में पुलिस की टीम ने जब उनसे हिसाब के बारे में जानकारी चाहिए तो उनके पास ना कोई बिल था और ना कोई हिसाब किताब था। इस पर पुलिस ने रुपए जब्त करने के बाद सिरोही सदर थाने लाकर पूछताछ शुरू की तो पता चला सातों पशुपालक हैं और सांचौर के रहने वाले हैं। वे भैंस बेचकर वापस घर लौट रहे थे।

इसमें मारूवाड़ा सांचौर निवासी होती राम पुत्र प्रहलाद राम के पास से 1 लाख 80 हजार, मशरूम राम पुत्र पूजा राम के पास से 3 लाख, कृष्णा देवासी पुत्र देवराज देवासी के पास से 3 लाख, वसना राम पुत्र खेताराम देवासी के पास से 1 लाख 35 हजार, ओमाराम पुत्र इस्माइल भाई के पास से 2 लाख, कृष्ण कुमार पुत्र रहेगा राम के पास से 2 लाख 78 हजार और हकमाराम पुत्र खेताराम के पास से 50 हजार रुपए मिले। पुलिस ने जब इनके पास से हिसाब-किताब के बारे में जानकारी चाहिए तो उनके पास किसी तरह का कोई लिखा पढ़ी के पेपर नहीं थे। पुलिस ने रुपए जब्त कर आयकर विभाग को सूचना दी है।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA