
PALI SIROHI ONLINE
पाली-5000/- रूपये के ईनामी अभियुक्त जाकिर हुसैन पुत्र नूर मोहम्मद को किया गिरफतार पिछले 16 वर्षों से पुलिस को चकमा देकर काट रहा था फरारी।जिला पुलिस अधीक्षक डॉ० गंगनदीप सिंगला आई.पी.एस ने बताया की आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के मध्यनजर राजस्थान पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत अनिता रानी नि.पु. थानाधिकारी महिला पुलिस थाना पाली के नेतृत्व मे निम्न टीम गठित कर टीम द्वारा महिला थाना के प्रकरण संख्या 34 दिनांक 21. 06.2007 धारा 363,366ए,368,376,342,120 बी भा.द.स में धारा 299 जा.फौ. में वांछित व जे. एम. न.01 पाली द्वारा न्यायालय प्रकरण संख्या 154/2010 मे जारीशुदा स्थाई गिरफतारी वारन्ट सरकार बनाम जाकिर हुसैन मे प्रकरण दर्ज होने के बाद से ही पिछले 16 वर्षों से फरार व पुलिस अधीक्षक महोदय जिला पाली के कार्यालय से जारी आदेश कमांक 4421-4501 दिनांक 27. 06.2023 द्वारा 5000/-रूपये का ईनामी अपराधी जाकिर हुसैन पुत्र नूर मोहम्मद जाति छीपा मुसलमान उम्र 52 साल निवासी शिवपुरा पुलिस थाना करेडा जिला भीलवाडा की तलाश जगह बजगहो पर की जाकर व टीम द्वारा अथक प्रयासो से जिला उदयपुर व थाना करेडा जिला भीलवाडा की टीम के सहयोग से वांछित आरोपी जाकिर हुसैन को दिनांक 18.10.23 को उसके गांव शिवपुर से गिरफतार किया गया है। आरोपी को न्यायलय के आदेश से न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।
गिरफ्तार आरोपी :-
जाकिर हुसैन पुत्र नूर मोहम्मद जाति छीपा मुसलमान उम्र 52 साल निवासी करेडा जिला भीलवाडा
शिवपुरा पुलिस थाना मुख्य गठित टीम :
01.अनिता रानी नि.पु. थानाधिकारी महिला पुलिस थाना पाली
- दशरथसिंह उ.नि. महिला पुलिस थाना पाली
- भरत प्रकाश मुआ 87 महिला पुलिस थाना पाली
- राजाराम कानि. 1043 महिला पुलिस थाना पाली
- करतारसिंह हेड कानि 1135 जिला उदयपुर
- हरेन्द्रसि ह कानि 2575 जिला उदयपुर
07 चन्द्र कुमार कानि 2581 जिला उदयपुर - श्रवणकुमार हेड कानि 785 चौकी शिवपुर थाना करेडा जिला भीलवाडा
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA