बाली-मिरगेश्वर सोनवा बांध के पहली पाण खोलने को लेकर काश्तकारों की बैठक आयोजित

PALI SIROHI ONLINE

पिन्टू अग्रवाल

बाली। आज ग्राम पंचायत मिरगेश्वर के अधीन सोनवा बांध के पहली पाण खोलने को लेकर सभी काश्तकारों की बैठक का आयोजन सरपंच छैल सिंह चौहान की अध्यक्षता में सोमनाथ महादेव मंदिर परिसर में सोनवा बांध पर हुई जिसमें नहर खोलने व साफ सफाई पर चर्चा की ओर देख रेख हेतु प्रत्येक ख़ालिये पर दो दो व्यक्ति नियुक्त किये सभी काश्तकारों की सहमति से सोमवार 6/11/2023 से पहली पाण दी जाएगी

बैठक में सचिव गुलाब सिंह सोनिगरा, मालमसिंह जी सान्दु, दीपसिंह जी,भूरा राम जी घाची,मूलाराम जी घाची,चेनाराम जी चौधरी,बाबूलाल जी,नारायण लाल जी,मोहन लाल जी,खींमाराम जी , चेलाराम जी,गणेशा राम जी,पनाराम जी,छगन लाल जी,लखमा राम जी,चुन्नीलाल जी,डोवाराम जी,वनाराम जी,हिम्मता राम जी,ओगड़ राम जी मेघवाल आदि मौजूद रहे

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA