देसुरी-श्री बायोसा माताजी धाम सोनाणा का 4 वां वार्षिक महोत्स वी 27 अक्टूबर को होगा आयोजित

PALI SIROHI ONLINE

जगदीश सिंह गहलोत

श्री बायोसा माताजी धाम सोनाणा का 4 वां वार्षिक महोत्स वी 27 अक्टूबर 2023 को होगा

महोत्सव को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारी जगह-जगह निमंत्रण पत्र हो रहे हैं वितरण

देसुरी। गोडवाड कि धन्य धरा सोनाणा गांव में श्री बायोसा माताजी धाम सोनाणा का चौथा वार्षिक महोत्सव 27 अक्टूबर 2023 को रात्रि 8:00 बजे भजन संध्या एवं महाप्रसादी का आयोजन 6:15 बजे होगा इस वार्षिक महोत्सव को लेकर तैयारी युद्ध स्तर पर की जा रही हैं। महोत्सव संत सानिध्य में आयोजित होगा जिसमें परम पूजनीय श्री श्री 1008 श्री सुंदरगिरी महाराज श्री श्री 1008 कैलाशपुरी महाराज श्री श्री 1008 श्रवण गिरी महाराज श्री श्री 1008 पूरण भारती महाराज के सानिध्य एवं पूर्व ऊर्जा राज्य मंत्री बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत समाजसेवी जिला परिषद प्रतिनिधि मुकेश सिंह राजपुरोहित देसूरी प्रधान प्रतिनिधि अमर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित होगा मेले की विशेष अतिथि सरपंच शेखर मीना नारलाई सरपंच आना श्रीमती रेखा जनवा समाजसेवी रमेश चौधरी सहित अतिथि होंगे। महोत्सव को लेकर रंग बिरंगी दूधिया रोशनी से पंडाल सजाए जा रहे हैं जगह-जगह पर आमंत्रण पत्र वितरण किया जा रहे हैं।
फोटो संलग्न

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA