
PALI SIROHI ONLINE
जालोर-भीनमाल में 338 किलो लाल मिर्च पाउडर सीज
शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत बुधवार को भीनमाल क्षेत्र में जांच दल द्वारा खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर सैंपल लिए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रमाशंकर भारती ने बताया कि आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार जांच दल ने भीनमाल क्षेत्र का निरीक्षण किया। मिलावट का संदेह होने पर खाद्य सामग्रियों की जांच के लिए सैम्पल लिए। टीम मे खाद्य सुरक्षा अधिकारी हनवन्त सिंह ने भारत मसाला उद्योग खारी रोड भीनमाल से 338 किलो लाल मिर्च पाउडर सीज करते हुए जांच के सैंपल लिए साथ सरसों तेल के सैंपल लिए हैं।
दुकानदारों को साफ सफाई रखने और शुद्ध खाद्य सामग्रियों के विक्रय हेतु पाबंद किया। सैम्पल को जांच के लिए खाद्य प्रयोगशाला जोधपुर में भेजा है। रिपोर्ट आने पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। जालोर. जांच कर मिर्च पाउडर सीज किया। सांचौर में भी कार्रवाई, टीम ने खाद्य पदार्थों के 32 नमूने लिए सांचौर | दीपावली को देखते हुए जिले में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग द्वारा दो दिवसीय विशेष अभियान के तहत खाद्य पदार्थों के नमूने लिए।
सीएमएचओ डॉ. एमएल कटारिया ने बताया कि आगामी उत्सवों को देखते हुए विभाग द्वारा डेयरी एवं मिष्ठान संस्थानों का निरीक्षण कर जांच टीम द्वारा 5 मिठाई पदार्थ, 2 दूध सामग्री पदार्थ के नमूने व 25 मोबाइल टेस्टिंग लैब के लिए खाद्य पदार्थों के नमूने लिए। दो दिवसीय विशेष अभियान के तहत मिठाई विक्रेताओं को मिठाई बनाते वक्त साफ सफाई एवं गुणवत्ता के लिए पाबंद किया। निरीक्षण के दौरान प्राप्त 7 खाद्य पदार्थ के नमूनों को आगामी परीक्षण के लिए जोधपुर लैब भिजवाए हैं।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA