
PALI SIROHI ONLINE
पिन्टू अग्रवाल
बाली-नौ दिवसिय राम कथा का पाचवा दिन समाप्त हुआ
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिला महामन्त्री हितेश माली ने बताया की बाली के जैन दादावाड़ी में चल रहे नौ दिवसिया राम कथा का पांचवा दिन समाप्त हुआ
कथा वाचक स्वामी संत शरण दास जी महाराज ने कथा के रूप में श्रोताओ को कहा की भाई से बड़ा कोई मित्र नहीं और भाई से बड़ा कोई शत्रु नहीं भगवान श्री राम को भी भाई लक्ष्मण जी का साथ मिला तब जाकर उनको लंका को जीता रावण का वध किया और इसी के विपरित रावण के भाई विभीषण ने ही रावण का वध करवाया
इसी के बीच समाजसेवी एवं अखिल भारतीय जणवा समाज के अध्यक्ष चंपालाल जी चौधरी कथा मे पधारे कथावाचक स्वामी संत शरण दास जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया
इसी के साथ दशरथ दास जी महाराज ने पधारे मेहमानों का स्वागत किया
सुजाराम जणवा,दिनेश माली, कानाराम देवासी, प्रवीण छीपा आदी मौजुद थे
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA