सिन्दरु श्रद्धालु और खनके डांडिया, धीरे-धीरे चुनरिये रंग लागयों, गरबों की धूम खनक रहें हैं डांडिया

PALI SIROHI ONLINE

नटवर मेवाड़ा

भक्ति संग मस्ती का चढ़ा रंग,नाच उठा हर मन,महकी आस्था,चहके श्रद्धालु और खनके डांडिया, धीरे-धीरे चुनरिये रंग लागयों, गरबों की धूम खनक रहें हैं डांडिया।

साणड़ेराव। स्थानिय नगर सहित आस पास ग्रमीण अंचलों में घट स्थापना के साथ ही शुरू हुए गरबा महोत्सव की धूम अब तीन दिनो बाद देखने को मिल रही है,शाम ढलते ही आस्था से सराबोर श्रद्धालु डांडिया लेकर गरबा स्थलों पर पहुंच रहे हैं। डांडियो की खनक के साथ थिरकते माॅ के भक्त उल्लास के साथ माता को रिझाने के जतन करते है।नगर के गरबा चौक स्थित अंबे माता मंदिर परिसर में अंबेमाता मित्र मण्डल के संगीत सिंह राणावत,किशोर सैन, कैलाश कुमावत, नटवर सैन,अशोक माली, जगदीश कुमावत,गणपत सिंह राठौड़,धर्माराम कुमावत,सुन्दर कांजाणी,महावीर मेवाड़ा,जयकिशन कांजाणी सहित गरबा मण्डल सदस्यों के सानिध्य में गरबो नृत्य का उत्साह सिर पर चढ़कर बोल रहा है।

सिंदरू के गरबा देखने दूर दराज से पहुंच रहे है क्षेत्रवासी:-

सिंदरू गांव में 41वीं वर्षगांठ पर नवयुवक मण्डल के तत्वावधान में चल रहे गरबा नृत्य को देखने के लिए आस पास के ग्रामीणो की भीड़ उमड़ रही है।यहां गांव की खेड़ा देवी मंदिर परिसर में नवयुवक मण्डल के अध्यक्ष शौतानसिंह राणावत के सानिध्य में युवा युवतियों द्वारा सजधज कर हाथों में रंग बिरंगे डांडिया लिए गायक कलाकार की प्रस्तुति पर लय व ताल के साथ मनमोहक नृत्य कर लोगों का दिल जीत रहे है।यहां पर पुजारी हर रोज खेड़ादेवी की प्रतिमा पर विशेष आंगी सजाकर आकर्षक श्रृंगार के बीच 108 दीपों से महाआरती की जा रही है।

यहां गरबो को लेकर‌‌ गांव के हर युवा युवतियों, महिलाओं में गजब का उत्साह देखा जा रहा है,इसमें कोशिश रहती है कि अच्छी से अच्छी पूरी राजस्थानी व मारवाड़ी मर्यादा पोशाकें पहनकर गरबा नृत्य में भाग लेकर मां भगवती को प्रसन्न करने के साथ लोगों का दिल जीतने का भी प्रयास कर रहे है। महोत्सव में देवी देवताओं के स्वांग रचकर तथा पांवों में घुघरू बांधकर तथा युवतियों द्वारा सिर पर कलश धारण कर हो रहे गरबा नृत्य को देखने के बड़ी संख्या में ग्रामीणो का हुजूम उमड़ रहा है।

मंडल के सदस्य ही संभालते है व्यवस्था:-

पिछले 40 वर्षों से चल रहे नवयुवक मण्डल के तत्वावधान में चल रहे गरबा महोत्सव अब 41 वीं वर्षगांठ मनाने जा रहा है

जिसको लेकर यहां की पुरी व्यवस्था मण्डल अध्यक्ष शौतानसिंह राणावत के सानिध्य में नरसिग सुथार, महिपाल सिंह राठौड़, कृष्णपाल सिंह राठौड़, नारायण लाल लुहार, तेजाराम प्रजापत,नेहपाल सिंह राठौड़, लुंबाराम देवासी, कपुराराम मीणा,अशोक वैष्णव सहित मण्डल के सदस्य अपने स्तर पर सुरक्षा के साथ शांति व्यवस्था में लगे हुए है।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA