
PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाड़ा
सांडेराव-डिजिटल साक्षरता शिविर में अधिकारियों ने दी जानकारी।
साण्डेराव। नाबार्ड के सहयोग से आरएमजी बैंक सांडेराव द्वारा स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के परिसर में विद्यालय स्टाफ के सानिध्य में ईवम SHG महिलायो की उपस्थित मैं शाखा स्टाफ द्वारा वृहत् डिजिटल साक्षरता ईवम जागृति शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में एटीएम मशीन के माध्यम से राशि आहरण करने की विधि बताई गई तथा समन्वय पवन कुमार अग्रवाल द्वारा बैंक की विभिन्न जमा योजनाएं,मुद्रा ऋण घर घर केसीसी,कार ऋण,बंधक ऋण,स्वर्ण ऋण आदि की जानकारी दी गई। साथ ही सामाजिक सुरक्षा योजनाएं जैसे PMSBY , PMJJBY , APY के बारे में ग्रामीण एवं विद्यार्थियों को जानकारी दी गई।
कैंप के दौरान 12 PMSBY , 6 PMJJBY के बीमा किये गए।अंत में शाखा अधिकारी कुमारी मोनिका ने ग्रामीणों और आगन्तुकोंका आभार प्रकट किया।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA