
PALI SIROHI ONLINE
रायपुर-रायपुर मारवाड़ उपखण्ड के बर RTDC मिडवे पर हर रोज की तरह रुकने वाली एक वॉल्वो बस के रुकने पर अंदर बैठे यात्री का बैग गायब होने का मामला सामने आया है। यात्री का आरोप है कि बस में रखा चांदी के ज्वेलरी से भरा लाल रंग का बैग अज्ञात ने चोरी कर लिया है।
रोडवेज की वॉल्वो बस से बेग गायब होने की सूचना पर बर थाना प्रभारी हरिराम जाट मिडवे पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। बाद बस को यात्रियों के साथ ही कुछ दूरी पर स्थित बर पुलिस थाने ले जाया गया। जहां कुछ देर तक पुलिस ने बेग को तलाश करते हुए बस में सवार सभी यात्रियों से भी पूछताछ कर तलाशी ली गई। मगर ज्वेलरी से भरा किसी भी यात्रियों के पास नहीं मिला। जानकारी अनुसार बालोतरा निवासी ओमप्रकाश जोधपुर
में एक सर्राफा व्यापारी ओमप्रकाश सोनी के पास मुनीम कार्य करता है, जो मंगलवार करीब दस किलो वजनी चांदी के पायजेब की जोड़ियां लाल बेग में भरकर ब्यावर जिले में व्यापारियों के पास सप्लाई करने जा रहा था।
जोधपुर से रोड़वेज की वॉल्वो बस में बैठकर ब्यावर के लिए निकला और रायपुर उपखण्ड के बर थाना इलाके के RTDC रेस्टोरेंट पर बस के रुकने से ओमप्रकाश लघुशंका करने गया। वापस आकर अपने सीट रखें बेग के गायब होने की बात अन्य यात्रियों को बताई। जिससे बस में सवार सभी यात्रियों के लिए चर्चा का विषय बन गया। बेग गायब होने की सूचना जोधपुर निवासी देवेन्द्र सोनी को देकर बर बुलाया गया। सोनी ने बताया कि बेग में सभी सभी आभूषण चांदी से निर्मित थे जो ब्यावर में व्यापारियों को सप्लाई करने के लिए मुनीम ओमप्रकाश के साथ बेग में भरकर भेजे थे। जिसकी कीमत करीब साढ़े पांच लाख बताई जा रही है।
थानाप्रभारी ने बताया कि सर्राफा व्यापारी जोधपुर निवासी देवेन्द्र सोनी की रिपोर्ट पर बस से ज्वेलरी से भरा बैग चोरी होने के मामले में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।
उतरने से पहले नहीं बताया यात्रियों को सर्राफा व्यापारी के मुनीम द्वाराआभूषण से भरे बेग को बस रखने व लघुशंका के लिए जाने से पहले बस में मौजूद अन्य किसी भी यात्रियों को इसकी जानकारी देकर ध्यान रखने का नही कहा, और ना ही बैग की जिम्मेदारी पड़ोसी सीट के यात्री को दी। ऐसे में बस में सवार सभी यात्रियों को लाल रंग के बैग कि कोई जानकारी नहीं थी।
ओमप्रकाश ने खुद ही सभी को बेग गायब होने की जानकारी दी। जबकि अमूमन कई बार बेग में कुछ भी हो स्टॉपेज ओर रुकने या किसी कारण से यात्री को बस से उतरने से पहले पड़ोसी सीट पर बैठे अन्य यात्री को बेंग का ध्यान रखने को कहा जाता है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जटी है।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA