
PALI SIROHI ONLINE
यूसुफ मेमन/पिन्टू अग्रवाल
सिरोही-अवैध शराब सप्लाई में वांछित तीन अभियुक्त प्रकाश भाई, शराब भरवाने वाला प्रेमसिंह व शराब सप्लायर मनोहरसिंह को किया गिरफ्तार ज्येष्ठा मैत्रेयी, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही के द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के मध्यनजर अवैध शराब सप्लायरों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बृजेश सोनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व अचलसिंह देवडा वृताधिकारी वृत आबुपर्वत के सुपरवीजन में जसवंतसिंह निषु थानाधिकारी पुलिस थाना आबूरोड सदर मय टीम द्वारा दिनांक 17.10.2023 को एक्सयूवी कार में 51 पेटी अवैध शराब बरामद करने के दौरान मौके से फरार मुल्जिम प्रकाश भाई, शराब भरवाने वाला प्रेमसिंह व शराब सप्लायर मनोहरसिंह को दस्तयाब कर गिरतार किये गये है। घटना:- दिनांक 17.10.2023 को जिला स्पेशल टीम सिरोही व पुलिस थाना आबूरोड सदर की संयुक्त कार्यवाही के दौरान जाम्बुडी में एक एक्सयूवी कार में से 51 पेटी देशी, अंग्रेजी शराब व बीयर की पेटीयां बरामद कर एक मुल्जिम सरफराज खान को गिरफ्तार किया गया था, उस समय उसका साथी प्रकाश भाई अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गया था. जिसको दिनांक 17.10.2023 को उसके घर हडाद से दस्तयाब किया गया है तथा प्रकरण में शराब भरवाने वाला जाम्बुडी दुकान का सैल्समेन प्रेमसिंह को दिनांक 17.10.2023 को जाम्बुडी से दस्तयाब किया गया तथा प्रकरण में शराब सप्लायर मनोहर सिंह को आज दिनांक 18.10.2023 को दस्तयाब कर प्रकरण में गिरफ्तार किये गये है। उक्त तीनों मुल्जिमानों से पुछताछ व अनुसंधान जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
- प्रकाश भाई पुत्र अलखा भाई जाति परमार हरीजन आयु 42 साल पैशा मजदुरी निवासी हडाद पुलिस थाना हडाद जिला बनासकांठा गुजरात।
- प्रेमसिंह पुत्र मेहताबसिंह जाति राजपुत आयु 31 साल पैशा व्यापार निवासी हाथमा पुलिस थाना रामसर जिला बाडमेर ।
- मनोहरसिंह पुत्र पारखनसिंह जाति राजपुत आयु 36 साल पैशा व्यापार निवासी वासडा पुलिस थाना आबूरोड रीको जिला सिरोही।
पुलिस टीमः-
- जसवंतसिह निपु, थानाधिकारी पुलिस थाना आबूरोड सदर।
- जयराम कानि 852 पुलिस थाना आबूरोड सदर।
- दिनेश कुमार कानि 533 पुलिस थाना आबूरोड सदर।
- जितेन्द्रसिंह कानि 70 पुलिस थाना आबूरोड सदर।
- विष्णु खीचड कानि 59 पुलिस थाना आबूरोड सदर।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA