अवैध डोडा पोस्त से भरी कार जब्त,पालड़ी एम उथमन का राजेन्द्र सिंह गिरफ्तार

PALI SIROHI ONLINE

यूसुफ मेमन/खीमाराम मेवाड़ा/पिन्टू अग्रवाल

सिरोही-कुल 1 क्विंटल 52 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त से भरी कार को जब्त कर 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार ज्येष्ठा मैत्रेयी, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा आगामी विधानसभा चुनावों के मध्यनजर मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम व अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बृजेश सोनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व जेठूसिंह वृताधिकारी वृत पिण्डवाडा के निर्देशन में सीताराम थानाधिकारी पुलिस थाना पिण्डवाडा के नेतृत्व में पुलिस द्वारा दिनांक 14.102023 को मादक पदार्थों के विरुद्ध बडी कार्यवाही करते हुये 1 क्विंटल 52 किलोग्राम डोडा पोस्त से भरी हुई कार जब्त कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया हैं।

घटना:- दिनांक 14.10.2023 को जगदीश उप निरीक्षक मय पुलिस जाब्ता ने दौराने गश्त व नाकाबंदी वीरवाडा फोर लेन हाईवे कट पर पिण्डवाडा की तरफ से आ रही एक आई-20 कार नम्बर आरजे 20 सीजी 1646 को रुकवाया तो वाहन चालक वाहन को छोड़कर फरार हो गया तथा चालक के पास वाली सीट पर बैठे व्यक्ति राजेन्द्र सिंह पुत्र बागसिंह के कब्जा से उक्त वाहन कार जब्त कर वाहन से कुल 8 कटटों में भरा 1 क्विंटल 52 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद किया। अभियुक्त राजेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया गया हैं। इस सम्बन्ध में पिण्डवाडा थाना पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा हैं। फरार अभियुक्त की तलाश जारी हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तः – राजेन्द्र सिंह पुत्र बागसिंह जाति राजपुत निवासी उथमण पुलिस थाना पालडी एम जिला
सिरोही।

पुलिस टीम:-

  1. जगदीश सिंह उप निरीक्षक पुलिस थाना पिण्डवाडा ।
  2. गणपत राम हैड कानि 379 पुलिस थाना पिण्डवाडा ।
  3. राकेश कानि 597 डी. एस. टी. टीम सिरोही।
  4. नरेन्द्र कानि 974 डीसीआरबी सैल सिरोही।
  5. गुलशन जांगिड कानि 438 पुलिस थाना पिण्डवाडा ।
  6. शैतानराम कानि 306 पुलिस थाना पिण्डवाडा ।
  7. शैलेष कुमार कानि 477 पुलिस थाना पिण्डवाडा ।
  8. देवीलाल कानि 901 पुलिस थाना पिण्डवाडा ।

नोट:- जिला पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट में वर्ष 2023 में अब तक कुल 56 प्रकरण दर्ज कर कुल 12092 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ जब्त किया गया है।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA