सोजत-बाजार में यातायात व्यवस्था चरमराई,ट्रैक्टर के फंसने से लगा रहा जाम, वाहन चालक हो रहे परेशान

PALI SIROHI ONLINE

सोजत-शहर के मुख्य बाजार में यातायात व्यवस्था बिल्कुल बेपटरी हो रखी है, आए दिन मुख्य बाजार में बड़े वाहनों के आ जाने से बार-बार जाम लगता है और नागरिक जाम में फंसे रहते हैं जाम इस तरह लग जाता है कि पैदल आदमी उसे जाम में से नहीं निकल सकता। यातायात पुलिसकर्मियों की नियमित निगरानी नहीं रखना भी इसका मुख्य कारण है।

ट्रैक्टर से 15 मिनट तक लगा रहा जाम

शुक्रवार को दोपहर 1 बजे के करीब मुख्य बाजार में सब्जी मंडी की ढलान पर एक ट्रैक्टर पत्थर की पत्तियां लेकर आ गया। उसे हवाओं के पास में मुड़ना था लेकिन वह मुड़ नहीं सका। जिससे दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई और करीब 15 मिनट तक जाम की स्थिति रही ।

इसी दौरान स्कूली बच्चों की भी छुट्टी हो गई काफी बच्चे इस जाम में फंसे रहे। इतनी देर में जाम होने के बावजूद भी कोई भी यातायात कर्मी वहां नहीं आया। आखिरकार ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को सब्जी मंडी चौक में ले गया तब जाकर जाम खुला।

मुख्य बाजार में सर्वाधिक भीड़ दिन में 12 से 1:00 बजे तक रहती है इनमें ज्यादातर स्कूली बच्चे होते हैं क्योंकि स्कूलों में छुट्टी का समय 12 से 1:00 बजे के बीच है। ऐसे में 12 से 1:30 बजे तक अगर यातायात पुलिस विशेष निगरानी रखे तो बार-बार मुख्य बाजार में जाम की स्थिति नहीं बनेगी। सिनेमा हॉल तिराहे के बाद सुबह 9:00 बजे के बाद शाम को 8:00 बजे तक चौपाहियां वाहनों और बड़े लोडिंग वाहनों को ट्रैक्टर आदि को मुख्य बाजार में आने से रोका जाए सिनेमा हॉल तिराहे तक इसलिए की बाजार वहां तक चौड़ा है। यहां जाम की स्थिति कम रहती है तथा चौपाइयां वहां पुलिस थाना रोड और सिनेमा हॉल तिराया होते घोसीवाडाऔर धोलीवाड बास से निकले, उच्च अधिकारी भी समय पर यातायात की मॉनिटरिंग करें तब ही निर्बाध रूप से यातायात व्यवस्था का संचालन होगा।

थाना प्रभारी राजीव भादू ने बताया कि मुख्य बाजार की यातायात व्यवस्था को लगातार मॉनिटरिंग करते हैं। जाम की स्थिति होने पर यातायात पुलिस के जवान भेज दिए थे । आगे भी जाम नहीं लगे इसको लेकर नई प्लानिंग से ट्रैफिक व्यवस्था सेट करेंगे।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA