रेवदर थाने में मामला दर्ज, नाबालिग को भगाकर ले जाने का आरोप

PALI SIROHI ONLINE

रेवदर-नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का मामला रेवदर थाने में दर्ज हुआ है। नाबालिग की मां ने ये मामला दर्ज कराया है।

रिपोर्ट में नाबालिग की विधवा मां ने बताया कि पिछले शुक्रवार को रात करीब 8 बजे वो और उसकी 14 वर्षीय बेटी खाना खाकर बैठे थे। उसकी बेटी बाहर की तरफ गई तो गांव के चौराहे पर पहले से मौजूद सालोतरा निवासी एक युवक उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर साथ में ले गया। जब बेटी घर नहीं आई तो वह गांव के चौराहे पर पहुंची और लोगों से बेटी के बारे में पूछा। जिसपर लोगों ने एक युवक के साथ उसके जाने की बात कहीं।

तब उसने अपने भाई और अपने परिवार के लोगों को इस घटना की जानकारी दी। इसके बाद वे सभी उसकी बेटी को लेने के लिए उस युवक के घर सालोतरा गए। वहां पर युवक और उसके परिवार के लोगों ने कह कि हम आपकी बेटी को सुबह होते ही घर भेज देंगे। तब रात में वे सभी वापस अपने घर पर आ गए। सुबह होने पर फोन किया तो उन लोगों ने भेजने से इनकार कर दिया। पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA