
PALI SIROHI ONLINE
रेवदर-रेवदर थाना क्षेत्र के करोटी स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल के हेडमास्टर रूम में आग लग गई। जिससे अंदर पड़ा सारा सामान जलकर राख हो गया। हादसा शुक्रवार सवेरे 9 बजे हुआ।
स्कूल के हेडमास्टर भूराराम मेघवाल ने पुलिस थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण हेडमास्टर रूम और कार्यालय में आग लग गई। जिससे अंदर रखा सामान जलकर राख हो गया। आग लगने की सूचना शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दी। इसके बाद सीबीईओ पूनमसिंह सोलंकी मौके पर पहुंचे और पुलिस थाने में सूचना दी। इसके बाद एसएमसी सदस्य, पटवारी रामाराम देवासी, पुलिस थाने से एएसआई दिनेश, कॉन्स्टेबल भजनलाल भी मौके पर पहुंचे औप मौका मुआयना किया।
हेडमास्टर ने बताया कि आग लगने से 2 कम्प्यूटर सेट, 1 प्रिन्टर, इन्वर्टर और 2 बैटरी, लाइट कंट्रोलर UPS, कम्प्यूटर टेबल, प्रिन्टर डंक सेट 2 गरिमा पेटी, रिम के 5 सेट, स्टॉप वॉच, बीएलओ सर्वे रजिस्टर, दो पंखे, 2 CPU जल गए। मौके पर पहुंचे पटवारी और पुलिस ने मौका मुआयना कर रिपोर्ट बनाई।
स्कूल में हुए नुकसान के बाद कांतिलाल पुत्र प्रतापराम माली निवासी राजगढ़ ने इन्वर्टर ओर बैटरी सेट देने की घोषणा की।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA