
PALI SIROHI ONLINE
भीनमाल-भीनमाल में धुंबडिया से लाखनी गांव जाने वाले मुख्य मार्ग पर पिछले दो महीने से रपट क्षतिग्रस्त होने से लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार धुंबडिया गांव से लाखनी जाने वाले मार्ग पर जुलाई माह में हुई भारी बारिश के बाद रपट पूर्णरूप से क्षतिग्रस्त हो गई थी।
जिसके बाद यहां से आवागमन करना मुश्किल हो गया है। इस रपट से रात के समय हादसे होने की पूरी संभावना है। इसी के साथ ही यह मार्ग भी पूर्णरूप से क्षतिग्रस्त हो जाने से आवागमन मुश्किल हो गया है। गौरतलब है कि जुलाई माह में लाखणी मार्ग पर इस नदी में पानी आ जाने से रपट क्षतिग्रस्त होने पर दो युवक भी कार के साथ बह गए थे।
लाखनी निवासी पारसाराम सुधार ने बताया कि इस मार्ग पर अब हालात यह हो गए हैं कि रोजाना लाखणी से धुंबड़िया तक दुपहिया वाहन लेकर निकलते हैं तो आधा घंटा लग जाता है।
इस संबंध में सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता हरचंद चौधरी ने बताया कि धुंबडिया से मोरसीम वाया लाखणी मार्ग के लिए निविदा प्रक्रिया पूरी हो गई थी, लेकिन निविदा कॉपी पास नही हो पाई थी। ऐसे में अब वापिस निविदा हो गई है। आगामी पांच दिनों में निविदा खोली जाएगी। जल्द ही इस मार्ग को ठीक करवाया जाएगा।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA