शिवगंज-युवक पर हमला करने वाले बिज्जु का सुरक्षित रेस्क्यू, जगल में छोड़ा

PALI SIROHI ONLINE

पिंटू अग्रवाल/ खीमाराम मेवाड़ा

शिवगंज। वन विभाग व स्नेक कैचर अशोक सोनी के संयुक्त प्रयासों से आज आखिर बिज्जु ( हनी बेजर ) का रेस्क्यू कर सिरोही के वन्यजीव संरक्षण क्षैत्र मे पुनर्वास के छोड दिया गया।

बिज्जु तकरीबन दो सप्ताह से शिवगंज के मुख्य बाजार के नजदीक कलापुरा क्षैत्र , सेवगो वास व सांडेराव वास ईलाके मे देर रात्रि मे मकानो की छतों पर यदाकदा विचरण करता नजर आ रहा था जिससे क्षेत्रवासीयों मे काफी भय व्याप्त था , भय इतना था कि लोग सो भी नही पा रहे थे

इसी दौरान गणेश चतुर्थी को रात्री 12.30 बजे महिपाल मुथा टाॅवर के पास ही बिज्जु होने की सुचना मिलने पर स्नैक कैचर अशोक सोनी ने बिज्जु को रेस्क्यू करने का काफी प्रयास किया परन्तु बिज्जु पास ही खंडहर पडे मकान मे भाग गया ।
इसके कुछ दिनों बाद देर रात्रि मे एक युवक पर भी बिज्जु ने हमला कर घायल कर दिया था

जिससे क्षेत्रवासीयों मे ओर ज्यादा भय व्याप्त हो गया , वन विभाग व स्नैक कैचर ने कल इसके मिलने की आशंका को ध्यान मे रखकर क्षैत्र का निरीक्षण कर बिज्जु को ट्रेप करने के लिए पुराने मकान मे पिंजरा रखवाया , प्रातः सोनी ने मौके पर पहुंचकर कर देखा तो बिज्जु पिजरे मे नही मिला , जिस पर मकान मे पडे कबाड को खंगाला तो वह मिल गया , तुरंत वनपाल जितेंद्र मिणा को इसकी सुचना दी ,
सुचना पर वन-विभाग टिम पुरी तैयारी के साथ मौके पर पहुच गई , और काफि प्रयासों के बाद आखिर बिज्जु का रेस्क्यू कर पिंजरे मे डाल दिया गया। वनपाल जितेंद्र मिणा ने बताया कि बिज्जु मुख्यतः नदी , तालाबों व कब्रिस्तान के निकट पाये जाते , यह सर्वाहारी होता है जो मछली , चुहे , पक्षी व अन्य छोटे जीवों को खाकर आहार बनाता है । ऐसी भी मान्यता है कि यह जमीन मे गढे मुर्दों को भी खा जाता है इसीलिए इसे मुर्दा खोर के नाम से भी जाना जाता है स्नेक कैचर अशोक सोनी ने पार्षद प्रवीण जैन , आकाश जैन , राजेन्द्र सोलंकी , ऐनिमल रेस्क्यू टीम के महिपाल रावल , वनपाल जितेंद्र मिणा , तथा क्षेत्रवासीयों का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया ।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA