PALI SIROHI ONLINE
आज रावल ब्राह्मण समाज रमणिया परगना द्वारा आयोजित अनंतचतुर्दशी महोत्सव सारणेश्वर धाम रमणिया में आनंदित माहौल में हर्षोल्लास के साथ संम्पन्न हुआ
आज सुबह 8 बजे सारणेश्वर महादेवजी की आरती के साथ महोत्सव शुभारंभ हुआ,बाद अनंत भगवान की कथा की तैयारी हुई एवं 11 बजे अनंत भगवान की कथा प्रारंभ हुई जिसमे रमणिया एवं बोरडी परगने के अनेक समाजबंधुओं,माताओ,बहिनों सहित 45 अनंत भगवान के उपासको ने कथा श्रवण का लाभ लीया पश्चात पधारे हुए सभी आगंतुकों ने भोजन प्रसादी ग्रहण की
इस अवसर पर लाभार्थियों ( भामाशाहों) का रमणिया परगना कमेटी ने साफा व माला पहनाकर स्वागत किया व पधारे हुए सभी उत्साहित समाजबंधुओं माताओं बहिनों का धन्यवाद के साथ आभार व्यक्त करते एवं अनंत भगवान एवं सारणेश्वर महादेव के जयकारे के साथ महोत्सव के समापन की घोषणा की गई
धन्यवाद, आभार🙏
जय अनंत भगवान री🚩
जय सारणेश्वर महादेव री🙏🙏
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA