
PALI SIROHI ONLINE
प्रतापगढ़-प्रतापगढ़ के छोटीसादड़ी में मिट्टी ढहने से कुएं गिरी महिला को चौथे दिन भी रेस्क्यू नहीं किया जा सका मगर पानी ज्यादा होने की वजह से एसडीआरएफ की टीम को अभी तक सफलता हाथ नहीं लगी है। कुएं के अंदर कई छोटी-छोटी गुफा और पानी की मात्रा ज्यादा होने के कारण रेस्क्यू करने में दिक्कत आ रही है।
सीआई दीपक बंजारा ने बताया कि गणेशपुरा इलाके के थानपुर गांव की रहने वाली लक्ष्मी मीणा (20) पत्नी कारूलाल मीणा सोमवार शाम 5 बजे अपने घर से करीब 50 मीटर दूर कुएं के पास समतल जमीन पर घास काट रही थी। बारिश की वजह से मिट्टी गीली थी। अचानक मिट्टी ढह गई और महिला कुएं में जा गिरी। साथ ही पूरा मलबा उसके ऊपर गिर गया।
ग्राम विकास अधिकारी लक्ष्मण कुमार ने बताया कि अभी तक 27 फीट तक खुदाई की जा चुकी है। अब 20 फीट तक पानि निकालना और बाकी रह गया है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ की टीम को बुलाया। सोमवार रात 12 बजे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला। अगले दिन यानी मंगलवार सुबह फिर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, जो गुरूवार को भी जारी रहा। लेकिन, अभी तक SDRF को सफलता नहीं मिली है।
मामले की जानकारी मिलने पर बुधवार को जिला कलेक्टर डॉ. इंद्रजीतसिंह यादव और पुलिस अधीक्षक अमित कुमार भी मौके पर पहुंचे। गुरूवार को जेसीबी समेत अन्य उपकरणों से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने के बाद निंबाहेड़ा से एलएनटी मंगवाई गई और बड़ा पम्पसेट भी लाया गया।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA