
PALI SIROHI ONLINE
जगदीश सिंह गहलोत
27 वर्ष 9 माह कि गौरवशाली सेवा पुर्ण कर शिक्षक ओमपालसिंह राणावत कल होंगे सेवानिवृत्त
मिलनसार व्यक्तित्व के धनी राणावत के सेवानिवृत्त समारोह में बड़ी तादाद में पहुंचेंगे ईष्ट मित्र
देसुरी। देवनगरी नारलाई के मिलनसार व्यक्तित्व के धनी गायक कलाकार शिक्षक हमारे अजिज मित्र ओमपालसिंह राणावत ( ओमसिंह )
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ढेलडी से 27 वर्ष 9 माह कि गौरवशाली सेवा पुर्ण कर 30/9/2023 शनिवार को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। सेवानिवृत्त समारोह 12 बजे नृसिंह दारा जैकलनाथ रोड रावों का बास नारलाई में रखा गया है । राणावत को ढेलडी विधालय में सेवानिवृत्त समारोह में भी इष्ट मित्रों द्वारा साफा व माल्यार्पण कर विदाई दी आएगी। राणावत ने सेवानिवृत्त समारोह में अपने सभी ईष्ट मित्रों सगे संबंधियों को निमंत्रण पत्र देकर आंमत्रित किया है ।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA