मेवाड़ राजपूत समाज सेवा संस्थान गोवर्धन विलास उदयपुर के तत्वाधान में अनंत चतुर्दशी सामूहिक उद्यापन कार्यक्रम सम्पन्न —- सांखला

PALI SIROHI ONLINE

जगदीश सिंह गहलोत

मेवाड़ राजपूत समाज सेवा संस्थान गोवर्धन विलास उदयपुर के तत्वाधान में अनंत चतुर्दशी सामूहिक उद्यापन कार्यक्रम सम्पन्न —- सांखला

दलपतसिंह सांखला जयपुर एवं फतेहसिंह राठौड़ जिला अध्यक्ष कांग्रेस के सानिध्य में संपन्न हुआ

सरकार द्वारा जमीन आवंटन में महत्वपूर्ण योगदान वह भूमिका निभाने वाले दलपतसिंह सांखला जयपुर और फतेहसिंह राठौड़ का हुआ भव्य स्वागत

देसुरी। मेवाड़ राजपूत समाज सेवा संस्थान गोवर्धन विलास उदयपुर के तत्वाधान में अनंत चतुर्दशी सामूहिक उद्यापन कार्यक्रम मुख्य अतिथि दलपतसिंह सांखला जयपुर व अध्यक्षता फतेहसिंह राठौड़ जिला अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी के सानिध्य में संपन्न हुआ । सामूहिक उद्यापन पंडित श्री नीलकंठ आमेटा एंड पार्टी द्वारा पांच जोड़ों का सामूहिक उद्यापन कार्यक्रम संपन्न करवाया गया। इस अवसर पर समाज को सरकार द्वारा जमीन आवंटन में महत्वपूर्ण योगदान वह भूमिका निभाने वाले दलपतसिंह सांखला जयपुर और फतेहसिंह राठौड़ का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर अनेक समाज जनों ने भूमि खरीदने हेतु अपना योगदान की घोषणा की समाज को 1500 वर्ग मीटर भूमि बलीचा में उपलब्ध हुई है। इस अवसर पर दलपतसिंह सांखला ने भूमि आवंटन हेतु किए गए प्रयासों पर प्रकाश डाला वह समाज द्वारा किए जाने वाले कार्यों को सराया तथा बालिका शिक्षा मातृ पितृ पूजन पर जोर दिया , हर संभव मदद हेतु उपलब्ध रहने की बात कही अध्यक्ष फतेहसिंह राठौड़ ने समाज को एकता रखने की बात कही तथा सरकार द्वारा जमीन आवंटन पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद ज्ञापन दिया एवं समाज के लिए हर संभव मदद करने हेतु कहा लक्ष्मणसिंह चौहान ने सभी समाज जनों को भूमि क्रय में अपना योगदान देने हेतु आग्रह किया महिला अध्यक्ष राज कुंवर चौहान ने धन्यवाद ज्ञापित किया शंभूसिंह सांखला ने सभी का स्वागत किया अध्यक्ष हरिसिंह चौहान ने सभी बाहर से पधारे मेहमानों का ओपरणा उड़ाकर स्वागत किया इस अवसर पर राजसिंह चौहान हरिसिंह भाटी जगतसिंह देवड़ा गजेंद्रसिंह चुंडावत तेजसिंह चुंडावत पवनसिंह पवार जसवंतसिंह देवड़ा भेरूसिंह सोलंकी यशवंतसिंह चौहान अनिल सिंह चौहान भूपेंद्रसिंह टाक अमर सिंह सांखला ललिता यदुवंशी किरण सिसोदिया लीला कुंवर टीना कुंवर खेम सिंह हाडा विजय सिंह मेड़तिया सहित समाज बंधु मौजूद रहे।

फोटो संलग्न

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA