भाटून्द में विधायक राणावत ने लाखों की लागत की पांच सड़कों का किया उद्घघाटन

PALI SIROHI ONLINE

भाटून्द ग्राम में बाली विधायक पुष्पेन्द्र सिंह राणावत ने लाखो रूपये की लागत से विभिन्न 5 सीमेंट सड़को का लोकार्पण किया।

इस दौरान बाली विधायक पुष्पेन्द्र सिंह राणावत का वार्ड पञ्च माला राम देवासी पूर्व उप प्रधान राकेश दवे सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियो समाज सेवको ग्रामीणों ने स्वागत किया।

बाली विधायक राणावत ने कहा मेने कभी भी किसी भी ग्राम में विकास कार्यो को बगैर भेदभाव करवाया उसी का नतीजा है की बाली विधानसभा की जनता प्रत्येक घर मुझे अपने परिवार का सदस्य मानता है। उन्होंने निरन्तर विकास में कोई कमी ना आये का संकल्प दोहराया।

VIDEO

इस दौरान सरपंच लासी देवी देवासी उप सरपंच रिंकू दवे दानदाता मांनक्र राम देवासी राकेश दवे मोहनलाल गणेश राम अशोक शर्मा अनीस जनि गजाराम देवासी भावेश देवासी प्रकाश गर्ग जतना देवासी सुखी मीणा उत्तम दवे मदनलाल गोगावाला चुन्नीलाल गरासिया ग्राम विकास अधिकारी रवि मोबारसा भीखाराम देवासी मोडाराम देवासी सहित विभिन्न वार्ड पञ्च कार्यकर्ता पदाधिकारी ग्रामीण मौजूद रहे।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA