
PALI SIROHI ONLINE
भरतपुर-महिला के साथ आपत्तिजनक फोटो सामने आने के बाद थाना इंचार्ज (SHO) की मुश्किलें बढ़ गई हैं। गुरुवार को महिला (35) अपने परिवार वालों के साथ थाने पहुंची। पीड़िता की बहन ने डीग जिले के कैथवाड़ा थाना इंचार्ज कमरुद्दीन ( 48 ) के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया।
पीड़िता ने बताया- मेरा एक केस चल रहा था। उसी सिलसिले में 25 सितंबर को नगला आरामसिंह (डीग) का रहने वाला इशाक मुझे कैथवाड़ा थाने के सरकारी क्वार्टर में लेकर गया था। मेरी गर्दन में दर्द था। इन्होंने मुझे गोली दी। गोली लेने के बाद मुझे होश नहीं रहा। इस दौरान मेरे साथ रेप किया। मेरे वीडियो बनाए। मैं काफी देर तक होश में नहीं आई। मेरे साथ अन्याय हुआ है। मुझे न्याय चाहिए। पीड़िता के परिवार वालों ने कहा- कमरुद्दीन ने बहुत बुरा किया है। कैथवाड़ा थाने के सरकारी क्वार्टर में कमरुद्दीन और इशाक ने रेप किया है। हमें जल्द से जल्द इंसाफ मिलना चाहिए। दलाल की फोटो भी शेयर हुआ
एसएचओ और महिला की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर हुए थे। है। एक फोटो दलाल इशाक का भी शेयर हुआ है। इसमें वह महिला के साथ आपत्तिजनक अवस्था में है। इशाक के बेटे राहुल ने ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर किए थे। राहुल ठगी के मामले में पकड़ा जा चुका है। बेटे को बचाने के लिए इशाक कमरुद्दीन के लिए दलाली करने लगा। अब यह सामने आ रहा है कि इशाक एसएचओ कमरुद्दीन का दलाल है। वह कमरुद्दीन को लड़कियां सप्लाई करता है
फरार चल रहे इंचार्ज और दलाल
25 सितंबर को एसएचओ कमरुद्दीन की अश्लील तस्वीरें सामने आई थीं। डीग एसपी ब्रजेश ज्योति उपाध्याय ने कमरुद्दीन को सस्पेंड कर दिया था। उन्होंने कहा था कि मामले की विभागीय जांच की जाएगी। उसके बाद ही कमरुद्दीन फरार हो गया। पुलिस दलाल इशाक की भी तलाश कर रही है।
पीड़ित महिला कैथवाड़ा थाने इलाके की बताई जा रही है। इस मामले को लेकर 25 सितंबर को SHO कमरुद्दीन खान से भी फोन पर बात की तो उन्होंने मामले की जानकारी होने से ही इनकार कर दिया था SHO कमरुद्दीन अलवर जिले के गोविंदगढ़ का रहने वाला है। वह भरतपुर के जुरहरा थाने, गोपालगढ़ थाने, कामां थाने में तैनात रह चुका है
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA