
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाड़ा तखतगढ़
- जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर विशाल जुलूस निकाल शानो शौकात के साथ मनाई ईद
तखतगढ 28 सितंबर;(खीमाराम मेवाडा) मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों की तादात में युवाओं एवं बच्चों के हाथ में तिरंगा एवं विभिन्न प्रकार के छोटे बड़े बैनर तकतिथा एवं जश्ने ईद मिलादुन्नबी के होर्डिंग सहित सिर पर चादर लिए सैकड़ों की तादात में महिलाओं का बेशक नजारा था। तखतगढ़ तहसील कार्यालय एवं नगर पालिका क्षेत्र में गुरुवार को मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों मौमिनों ने जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर्व पर जुलूस निकालकर शानो शौकात के साथ ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। जुलूस के 1 दिन पूर्व बुधवार को मिलादे पाके का कार्यक्रम आयोजन के बाद गुरुवार को सुबह 11 बजे जामा मस्जिद स्थित समस्त मुस्लिम समुदाय के मौमिनो एवं महिलाओं सहित एकत्रित होकर मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों की तादात में युवाओं एवं बुजुर्गों सहित बच्चों के हाथ में तिरंगा एवं विभिन्न प्रकार के छोटे बड़े बैनर तकतिथा एवं जश्ने ईद मिलादुन्नबी के होर्डिंग सहित सिर पर चादर लिए सैकड़ों की तादात में महिलाओं के साथ पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में जामा मस्जिद से विशाल जुलूस के रूप में रवाना हरेकर जवाहर चौक मुख्य बाजार से पुराना बस स्टैंड होकर डाक गली होते हुए जुलूस हजरत शहीद इस्माइल शाह वली की दरगाह पर पहुंचे जहां मौमिनो द्वारा दरगाह पर चादर चढ़ाकर पुष्पमाला अर्पित कर अमन चैन की दुआ मांगी है। इस मौके पर मुस्लिम कमेटी के सदर दिन मोहम्मद सिलावट, फतेह मोहम्मद मोइला, हाजी मोहम्मद पठान, शब्बीर पठान,
सलीम खां,गुल मोहम्मद,जमालखान,रुस्तम अली सिपाही, रमजान रंगरेज, सदीक मोहम्मद, कालू भाई सिलावट, सफी मोहम्मद , बरकत खान सिलावट, अन्य कमेटी के सदस्य एवं सैकड़ों की तादात में मोमिन एवं पुलिस प्रशासन मौजूद रहा।
फोटो 1 जश्ने ईद मिलादुन्नबी जुलूस निकालते मोमिन

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA