शिवगंज पुलिस ने बजरी से भरा ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ा थोड़ी बाद बिना कार्रवाई किए छोड़ा, लोगों ने पुलिस पर लगाया भेदभाव का आरोप

PALI SIROHI ONLINE

सिरोही-शिवगंज पुलिस ने बुधवार सुबह करीब 7 बजे बड़ागांव के देवली नदी के पास अवैध रूप से बजरी भरते हुए एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ा। पुलिस ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ कर थाने ले आई और बाद में बिना कोई कार्रवाई किए ही छोड़ दिया। इससे लोगों में पुलिस कार्रवाई को लेकर चर्चा है। उन्होंने पुलिस पर भेदभावपूर्ण कार्रवाई करने का आरोप लगाया।

जानकारी के अनुसार शिवगंज थाना क्षेत्र के बड़ागांव स्थित देवली नदी से पुलिस ने बुधवार सुबह एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को बजरी भरते हुए मौके पर ही पकड़ लिया। पुलिस ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर शिवगंज थाने पहुंची, वहां से करीब 15 मिनट के बाद ही उसे थाने के पीछे वाले गेट से रवाना कर दिया गया। इस मामले में भाजपा नेता तथा पार्षद राजेश अहीर का कहना है। कि लगता है शिवगंज में दो तरह के कानून हैं। आम नागरिक के लिए अलग जिन्हें रॉयल्टी देनी पड़ती है या बिना रॉयल्टी के पकड़े जाने पर जुर्माना भुगतना पड़ता है, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं, जोकि एक फोन पर ही बिना कार्रवाई के छोड़ दिए जाते हैं।

इस मामले में शिवगंज थाना अधिकारी सीआई अचल दान का कहना है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली को मिस अंडरस्टैंडिंग की वजह से पकड़ा गया था ट्रैक्टर में बजरी नहीं थी, मकान के नीव में भारी जाने वाली मिट्टी थी।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA