राइफल छीनकर लुटेरे ने कॉन्स्टेबल पर फायर किया: भागने का प्रयास कर रहे बदमाश को SHO ने सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारी

PALI SIROHI ONLINE

राजसमन्द-ज्वेलर से 2 करोड़ की लूट के आरोपी ने कॉन्स्टेबल की राइफल छीनकर उसी पर फायर कर दिया। इसके बाद वह भागने का प्रयास कर करने लगा। एसएचओ ने बदमाश को काबू करने के लिए उसके पैर में गोली मार दी। कॉन्स्टेबल और बदमाश दोनों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। पुलिस टीम आरोपी को लेकर मौका मुआयना करने जा रही थी। मामला राजसमंद के कांकरोली का है।

राजसमंद एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि 23 अगस्त को कांकरोली (राजसमंद) क्षेत्र के भगवानदास मार्केट के सामने (जल चक्की के पास) रूपम गोल्ड ज्वेलर्स से 4 बदमाशों ने पिस्टल की नोक पर 3 किलो सोना और 18 लाख कैश की लूट की थी। इनमें से एक आरोपी कृतिक कुमार उर्फ किट (20) पुत्र कन्हैया लाल पासवान को राजसमंद पुलिस ने पटना की एसटीफ व वैशाली जिले (बिहार) की स्पेशल टीम की मदद से बिदुपुर (वैशाली) में दबिश देकर पकड़ा था।
कृतिक को ही पुलिस टीम मंगलवार सुबह मौका-मुआयना कराने के लिए लाई थी।

डीवीआर तोड़कर फेंकी थी राजसमंद एसपी सुधीर जोशी ने बताया पूछताछ में सामने आया कि कृतिक कुमार ने वारदात के दौरान ज्वेलर की दुकान से डीवीआर उठा ली थी फरार होने के दौरान उसने डीवीआर को तोड़कर विनोल जंगल में फेंक दिया था। मंगलवार सुबह काकरोली पुलिस थाना इंचार्ज डीपी दाधीच टीम के साथ आरोपी को मौका तस्दीक करवाने कुवारिया थाना इलाके के विनोल गांव के जंगल के पास लेकर आए थे।

भागने की कोशिश कर रहा था आरोपी
एसपी सुधीर जोशी ने बताया- मंगलवार सुबह 9.45 बजे कांकरोली पुलिस कृतिक कुमार को लेकर ज्वेलर्स शॉप से लूटे डीवीआर की मौका तस्दीक के लिए बिनोल गाव के जंगल से 100 मीटर अंदर की तरफ लेकर गई। आरोपी ने वहां शौच जाने का बहाना किया कॉन्स्टेबल विक्रम उसे कुछ दूर लेकर गया कॉन्स्टेबल कुछ कदम की दूरी पर रुक गया। इस दौरान कृतिक ने कॉन्स्टेबल से राइफल छीन ली और उसे धक्का मारकर गिरा दिया। बदमाश ने विक्रम पर फायर किया। विक्रम बाल-बाल बच गया। गिरने से उसे हल्की चोट आई थी कांकरोली एसएचओ डीपी दाधीच ने कृतिक कुमार पर पिस्टल से फायर किया, गोली कृतिक की एड़ी के पास लगी। इसके बाद उसे दबोच लिया गया

बदमाश के पैर में टांके लगाए
घायल आरोपी और कॉन्स्टेबल विक्रम को सुबह 11 बजे पुलिस कांकरोली के कमला नेहरू हॉस्पिटल लेकर पहुंची। करीब 1 घंटे आरोपी हॉस्पिटल में ही रहा। उसके पैर में चार टांके आए हैं। उपचार के बाद डॉक्टर ने आरोपी और कॉन्स्टेबल को छुट्टी दे दी। इलाज के बाद आरोपी को कांकरोली हॉस्पिटल से पुलिस व्हील चेयर पर बापर्दा बाहर लाई और कस्टडी में ले लिया। डीवीआर बरामद करने में पुलिस नाकाम रही है। उधर घटना के बाद कांकरोली के कमला नेहरू हॉस्पिटल में एसपी सुधीर जोशी, एएसपी शिव लाल बैरवा, कांकरोली एसएचओ डीपी दाधीच मौजूद रहे।

लूट से पहले 10 दिन किराए के कमरे में रहे एसपी सुधीर चौधरी के मुताबिक, रूपम गोल्ड ज्वेलर्स से 3 किलो गोल्ड और 18 लाख कैश की लूट में बिहार के सुबोध सिंह गैंग का नाम सामने आया था राजस्थान में एक साल मैं पिस्टल की नौक पर 6 लूट की वारदातें एक ही तरीके से हुई थी। पुलिस को शक था कि लूट की वारदात बिहार या झारखंड की गैंग ने की है। बदमाशों ने लूट से पहले रेकी की थी। इसके लिए 10 दिन पहले किराए पर कमरा लिया था। दुकान में घुसने, मारपीट करने सहित सभी तरीके बिहार की सुबोध सिंह गैंग जैसे ही थे।

वारदात बाद भाग गए बिहार भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन के पास से एक अपाचे बाइक भी बरामद हुई थी। यह बाइक बिहार के पटना से 15 जून को चुराई गई थी। ऐसे में राजसमंद पुलिस का शक पुख्ता हो गया। था। चारों आरोपी वारदात के बाद बाइक से भीलवाड़ा स्टेशन पहुंचे और बिहार के लिए रवाना हो गए

राजसमंद पुलिस ने 3 अलग-अलग टीम बनाकर बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश एवं दिल्ली के अपराध प्रभावित क्षेत्रों में भेजी। सभी तीन टीमों ने बिहार में 18 दिन तक आरोपियों को ट्रैक किया। इसके बाद टीम ने वैशाली जिले के बिदुपुर में दबिश देकर कृतिक कुमार पासवान को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने वारदात करना कबूल किया। इसके बाद उसे बापर्दा गिरफ्तार किया और अन्य 3. साथियों और लूटे गए जेवरात केस के बारे में पूछताछ की

व्यापारियों ने निकाली थी रैली
लगातार हो रही वारदातों ने व्यापारियों को हिला कर रख दिया था। इससे इलाके के व्यापारियों में गुस्सा था। राजसमंद कांकरोली के व्यापारियों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। कांकरोली से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली गई। विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने धरने पर बैठने की धमकी दी थी। पुलिस ने तुरंत 10 टीमें बनाकर 150 से ज्यादा सीसीटीवी खंगाले थे व्यापारियों के साथ-साथ भाजपा ने भी आक्रोश जताया था।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA