
PALI SIROHI ONLINE
पाली-माइंस और डामर बनाने के कारोबार से जुड़े दो गुट मंगलवार रात को आपस में टकरा गए। विवाद साइड देने की बात को लेकर हुआ था। झगड़ा इतना बढ़ा कि दोनों पक्ष मरने-मारने पर उतारू हो गए। डामर व्यवसाय से जुड़े बुजुर्ग के साथ मारपीट की घटना से गुस्साए परिवार के लोगों ने डेंडा से किशनगढ़ जा रहे ग्रेनाइट से भरे कंटेनर में तोड़फोड़ की और ड्राइवरों के साथ मारपीट की। मामला पाली के गुड़ा एंदला थाना क्षेत्र का है।
एक पक्ष का आरोप है कि हथियारों से लैस होकर आए सैकड़ों लोगों ने मासिक बंधी नहीं देने से नाराज होकर कंटेनर में तोड़फोड़ कर ड्राइवर का किडनेप नकदी लूट ली। वहीं दूसरे पक्ष का आरोप है- साइड की बात को लेकर हुए विवाद में माइंस से जुड़े लोगों ने बुजुर्ग से मारपीट की। पुलिस ने दोनों ओर से परस्पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।
गुड़ा एंदला थाना प्रभारी सुमेरदान चारण ने बताया कि डेंडा निवासी 65 साल के किशोर सिंह राजपूत का डामर बनाने का व्यवसाय है। वह रात को गाड़ी लेकर गुंदोज से डेंडा की तरफ जा रहा था। सामने से ग्रेनाइट से भरे कंटेनर गुंदोज की ओर जा रहे थे।
स्ते में साइड की बात को लेकर किशोर सिंह और कंटेनर चालकों में कहासुनी हो गई। किशोर सिंह का आरोप है कि चालकों ने उस पर हमला किया, जिससे वह चोटिल हो गए। इसका पता लगने डेंडा गांव से किशो सिंह के परिवार के लोग वहां पहुंचे और उन्होंने कंटेनर में तोड़फोड़ कर चालकों से मारपीट की।
मामले में माइंस संचालक जोधपुर निवासी प्रकाश बेनीवाल पुत्र अणदाराम ने रिपोर्ट दी जिसमें आरोप लगाया कि डेंडा निवासी किशोर सिंह पुत्र चैन सिंह राजपूत ने अपनी केम्पर गाडी को बीच सड़क खड़ा करके कंटेनर के ड्राइवरों से एक गाड़ी के बदले हर माह पांच हजार रुपए मांगे।
डिमांड नहीं मानने पर बुधवार रात को चार-पांच गाड़ियों में हथियार लेकर दो दर्जन से अधिक लोग पहुंचे और ड्राइवरों के साथ मारपीट की। आरोप है कि आरोपियों ने कंटेनर में तोड़फोड़ की ओर वहां रखी नकदी भी ले गए। आरोपियों ने टायरों में तलवारें घुसाई और चालकों का किडनैप किया
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA