
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाड़ा/पिन्टू अग्रवाल
पाली-करीब 18 लाख रुपये की अवैध चांदी व 8,10000/- रुपये नगद मय कार को जब्त कर दो गैर सायलो को किया गिरफ्तार जिला पुलिस अधीक्षक जिला पाली डॉ. गगनदीप सिंगला आई.पी.एस ने बताया कि विधानसभा चुनाव को मध्यनजर रखते हुये व अवैध तस्करी व मादक पदार्थों की तस्करी पर कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत थानाधिकारी पुलिस थाना सदर पाली को विशेष निर्देश दिये जाकर अखिलेश शर्मा आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली के मार्गदर्शन में राजुराम चौधरी आरपीएस पुलिस उपधीक्षक वृत पाली ग्रामीण के निर्देशन में रामप्रतापसिंह नि.पु. थानाधिकारी सदर के सुपरविजन में राजेन्द्रसिह उनि मय जाब्ता द्वारा आंसूचना संकलन कर पंजाब राज्य से गुजरात राज्य में अवैध रूप से बिना बिल दस्तावेज के 14 किलोग्राम चांदी के बिस्किट / सिल्ली व 09.950 किलोग्राम जेवराती चादी तथा 8,10000 /- रुपये नगदी के साथ प्रयुक्त वाहन किया सेल्टोस को जब्त कर 02 गैरसायलो को गिरफ्तार किया गया।

गठित टीम:-
- राजेन्द्रसिंह उनि पुलिस थाना सदर
- भवरसिह सउनि पुलिस थाना सदर
- नवलाराम एचसी 132 पुलिस थाना सदर
- सुरेश कानि 585 पुलिस थाना सदर विशेष भुमिका
5.महिपाल कानि 1606 पुलिस थाना सदर - धनराज कानि 176 पुलिस थाना सदर
- पुरखाराम कानि 116 पुलिस थाना सदर
- राजाराम कानि 119 पुलिस थाना सदर
- शंकरलाल कानि 532 पुलिस थाना सदर
- मादाराम कानि 1333 पुलिस थाना सदर
घटना का संक्षिप्त विवरण:-
दिनांक 27.09.2023 को दौराने नांकाबदी टॉल प्लाजा सरहद मठ के पास टॉल की तरफ से एक सदिग्ध कार जी जे 03 एम बी 1530 को रुकवाकर कार की तलाशी तो कार के डिक्की मे बने गुप्त बॉक्स में करीब 14 किलोग्राम चांदी के बिस्किट / सिल्ली व 09.950 किलोग्राम जेवराती चांदी तथा 8.10000/- रुपये नगदी बिना बिल दस्तावेज के कार में पाटेशन मे छुपाकर राजस्थान में चुनाव को मध्यनजर छुपाकर ले जाते समय टॉल प्लाजा सरहद मठ के पास जब्त किये गये प्रयुक्त कार जी जे 03 एम बी 1530 को यजह सबुत जब्त की गई वाहन चालक व सहयोगी को धारा 151 जा फौ मे गिरफ्तार किया गया। गुजरात राज्य मे तस्करी करने पर लगातार कार्यवाही जारी कर अंकुश लगाया जा रहा है। जब्त की गई चांदी की अनुमानित किमत करीब 18 लाख रुपये आंकी गई हैं। उक्त चांदी व रुपयो को धारा 102 जा फौ मे जब्त कर जांच शुरु की गई।
गिरफ्तार सुदा मुलजिमानो का विवरण :-
01 कार्तिक परमार पुत्र हिम्मतलाल परमार जाति राजपूत उम्र 39 साल निवासी जयगुरुदेव 4. बाम्गीयपरा पेडक रोड राजकोट पुलिस थाना ए डीवीजन राजकोट जिला राजकोट गुजरात |
- जगदीशसिंह बाघेला पुत्र दौलतसिंह बाघेला जाति राजपूत उम्र 54 साल पैशा व्यपार निवासी 63 योगेश्वर पार्क स्ट्रीट 02. आकाशवाणी क्यार के पीछे साधुवासनी रोड राजकोट पुलिस थाना युनिर्वसिटी एरिया राजकोट जिला राजकोट गुजरात ।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA