VIDEO नाना में निकला ईद मिलादुन्नबी का झुलुस, भाई चारे का दिया पैगाम

PALI SIROHI ONLINE

पिन्टू अग्रवाल

पाली। बाली उपखण्ड के नाणा कस्बे में मुस्लिम समुदाय ने सादगी के साथ मनाया ईद मिलादुन्नबी का पर्व
ईद मिलादुन्नबी पर्व के मौके पर मुस्लिम समाज ने निकला जुलूस
बच्चों,युवाओं व बुजुर्गों ने नबी की शान में लगाए नारे,
कस्बे में जुलूस का जगह-जगह किया गया स्वागत,

नाना में जुलूस से मोहम्मदी बड़ी शान ओ शौकत के साथ निकाला गया जिसके अंदर गांव के तमाम बिरादरी के लोग मौजूद रहे पूरे हिंदुस्तान में एक भाईचारे का पैगाम दिया और जुलूस ऐ मोहम्मदी को संबोधित करते हुए मौलाना अब्दुल गनी अकबरी ने भाईचारे का पैगाम दिया और देश के लिए अमन चैन की दुआएं की

इस दौरान यातायात सुरक्षा प्रबन्धों को लेकर नाना नायब तहसीलदार नाना जोनल मजिस्ट्रेट लक्ष्मी चौधरी, नाना थाना अधिकारी बलदेव राम ,बीट अधिकारी प्रदीप जाट मौलाना अब्दुल गनी अकबरी,याकूब खान सेख जनाब सिकन्दर खान मकरानी मेहराब खान पठान हुसेन खान पठान आमिर खान मेराब खान पठान सुरेश कुमावत बरकत खान मोहिला अयूब भाई अहमद खान मकरानी अंमजत पठान मेराज खान मकरानी मुन्ना भाई जमील कुरैशी इकबाल भाई सेख सहजान छिपा बिलाल सेख मेहराब खान मकरानी अंमजद खान पठान सिराज भाई सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुष बच्चे मोजूद रहे।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA