VIDEO-जवाई बांध में निर्माणाधीन मकान से चोरी की वारदात का 24 घण्टे में खुलासा, दो गिरफ्तार सहित एक ट्रेक्टर मय ट्रोली जब्त

PALI SIROHI ONLINE

खीमाराम मेवाड़ा तखतगढ़

— जवाई बांध में निर्माणाधीन मकान से चोरी की वारदात का 24 घण्टे में खुलासा, दो गिरफ्तार सहित एक ट्रेक्टर मय ट्रोली जब्त

— करीब 1.50 लाख रूपये मुल्य की आर.सी.सी. निर्माण में काम आने वाली लोहे की कुल 105 प्लेटे बरामद

तखतगढ 28 सितंबर;(खीमाराम मेवाडा) गुरुवार को सुमेरपुर थाना अंतर्गत जवाई बांध चौकी पुलिस ने निर्माण अधीन मकान से चोरी की वारदात का 24 घंटे में खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर एक ट्रैक्टर में टोली को जप्त किया है। जिला पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगल ने बताया कि 26 सितंबर की मध्यरात्री में जवाईबांध में निर्माणाधीन मकान से आर.सी.सी. में काम आने वाली कुल 105 लोहे की प्लेटे चोरी हो जाने के बाद प्रार्थी श्री भंवरलाल पुत्र बाबुलाल जाति मीणा उम्र 48 कमठा कार्य निवासी सेवाड़ी थाना बाली द्वारा उपस्थित थाना होकर एक हस्त लिखित रिपोर्ट पेश की कि मेरे कमठे कार्य रफीक भाई सेवाड़ी के ठेके पर आर.सी.सी. का कार्य करता हूँ। जो जवाईबांध में मस्जिद के पास मेरा काम चल रहा हैं। जहां पर मेरे लोहे की प्लेटे करीबन 150 पड़ी थी व लकड़ी की कणिया पड़ी हैं जो रोज की तरह 26. 09. 2023 को कार्य समाप्ति के बाद मैं घर चला गया था। व द 27.09.2023 को सुबह काम पर आया तो करीब लोहे की 105 प्लेटे चोरी हो गई। जिसकी किमत करीब 1.50 लाख रूपयें हैं जो कोई अज्ञात चोर चुराकर ले गये हैं। वगैरा पर पुलिस थाना सुमेरपुर मैं प्रकरण दर्ज कर तरीका ए वारदात के आधार पर तकनीकि सहायता व मुखबीर सहयोग से अपराधियों की पहचान कर दो मुलजिमान को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी हुई कुल 105 प्लेटे बरामद की गई व वारदात में प्रयुक्त ट्रेक्टर मय ट्रोली को जब्त किया गया।
— इनको किया गिरफ्तार :- पुलिस ने मामले में अर्जुन पुत्र अमराराम उम्र 30 जाति गरासिया निवासी भागला खुबा काली पाड़ी कोयलवाव थाना नाना व लक्ष्मणसिंह पुत्र घीसासिंह जाति रावत उम्र 21 निवासी सुप्रा घाटा, झाक थाना मसूदा जिला ब्यावर को गिरफ्तार किया गया ।

वीडियो

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA