9वीं क्लास की छात्रा से छेड़छाड़: विरोध करने पर पड़ोसी ने की मारपीट, किडनैप कर शादी की दी धमकी

PALI SIROHI ONLINE

जयपुर-जयपुर में 9वीं क्लास की छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने में आया है। विरोध करने पर आरोपी पड़ोसी ने बीच रास्ते में उसके साथ मारपीट की और किडनैप कर शादी करने की धमकी दी। नाबालिग पीड़िता की मां ने कानोता थाने में FIR दर्ज करवाई है। मामले की जांच SHO भगवान सहाय कर रहे हैं।

पुलिस ने बताया कि कानोता निवासी महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उसने बताया कि उनकी नाबालिग बेटी 9वीं क्लास में पढ़ती है। स्कूल आते-जाते समय पड़ोसी लड़का उनकी नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ करता है। अपने दोस्तों के साथ मिलकर बीच रास्ते में रोककर गंदी हरकतें करता है। हाथ पकड़कर शादी करने के लिए दबाव बनाता है।

पीड़िता ने बताया 26 सितंबर को नाबालिग बेटी अपनी बहन और मामी के साथ कानोता में मेला देखने गई थी। इस दौरान आरोपी पड़ोसी ने नाबालिग बेटी का हाथ पकड़ लिया। विरोध करने पर परिजनों के सामने ही आरोपी ने मारपीट की और धमकी दी कि बीच में आने वाले के सारे परिवार को खत्म कर दूंगा। आरोपी ने नाबालिग बेटी को उठा ले जाने और शादी करने की धमकी दी। नाबालिग बेटी ने बताया कि आरोपी पिछले 1 साल से उसके साथ रास्ते में छेड़छाड़ कर रहा है। आरोपी के घर पर शिकायत करने पर उसके परिजनों ने हमें ही धमकाकर भेज दिया। पुलिस ने बताया पीड़िता की रिपोर्ट पर पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA