बेडा में गोडवाड आदिवासी संगठन बैठक आयोजित

PALI SIROHI ONLINE

पिन्टू अग्रवाल

बाली। बेडा में गोडवाड आदिवासी संगठन बाली के तत्वावधान में एक दिवसीय बैठक रामदेव धर्मशाला बेड़ा में आयोजित हुई जिसमें आगामी 2 अक्टूबर, 2023 को ग्राम सभा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित होगी उसमें अपने गाँव की समस्या को प्रस्ताव में जुडवा कर ग्राम विकास की वार्षिक योजना में जुडवाने हेतु जानकारी दी गई। गोड़वाड़ आदिवासी संगठन के श्री वगता राम जी देवासी ने निम्न मुद्दों पर बातचीत की।

जिसमें गांव विकास की आयोजनाओं मे अपने गांव के मुद्दों को शामिल कराने में अधिक से अधिक संख्या में ग्राम सभा में भागीदारी निभाएं । वन भूमि की सुरक्षा एवं प्रबंधन के लिए सब मिलजुलकर प्रयास करने की बात कही गई जिसमें वना अधिकार के तहत् सामुदायिक दावे पंचायत समिति बाली में 42 पेश किए हुए हैं उनके बारे में जानकारी दी गई। नरेगा योजना में अधिक से अधिक व्यक्तिगत लाभ प्राप्त करने हेतु अपने प्रस्ताव ग्राम सभा में जुड़वाने काम करें यह जानकारी दी गई इसके साथ ही खास करके अंग्रेजी बबुल और लैंटिना घास को जड़ सहित निकालने के प्रस्ताव अधिक से अधिक लिए जाए ताकि पशुओं के की चारागाह भूमि को बंजर होने से रोका जा सके।

इस दौरान गोड़वाड़ संगठन बाली और देसूरी के संयोजक पुनाराम
सूचना एवं रोजगार अधिकार अभियान राजस्थान के जिला प्रतिनिधि पाली गोमाराम मीणा की कार्यक्रम में उपस्थित है
विरमाराम, गणेश राम कूरका, कन्नीबाई , नरसाराम ,हरिराम गरासिया गोरिया ,बबलू नाथ योगी ,नाथूराम गोरिया, बाबूलाल कोरवा, गोमाराम मीणा सुखाराम रोटियां नवी बाई ,चोपाराम कुंडाल आदि लोगों उपस्थित रहे।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA