
PALI SIROHI ONLINE
प्रवीण कुमार बांता
बांता में महिलाओं ने हिलोरा समन्दर।
बांता। कस्बे में बुधवार सुबह में 4 बजे सरोवर पर पांच पंडितों के द्वारा पुजा हवन ठाकुर घनश्याम सिंह जी व ठकुरानी सा के सानिध्य में किया। हवन के पश्चात् सुबह सरोवर की परीक्रमा के साथ गांव के मुख्य रावला परिवार के ठकुरानी सा द्वारा समुंद्र हिलोरा गया। इसके पश्चात गांव की बहन बेटियों व महिलाओं ने समन्दर हिलोरा। हजारों की संख्या में महिलाओं ने समन्दर हिलोरा। इससे पूर्व मंगलवार शाम को महिलाओं ने सरोवर पर दीप जलाने की रस्म निभाई वहीं मंगलवार शाम को गायक दिनेश राठौड़ ने गणपति वंदना व गुरु वंदना से भजनों का आगाज किया। वहीं राकेश मण्डोरा ने लीलो लीलो घोड़ों बाबा रामदेव जी रो फरूके के साथ बांता नगरी में समंदरीयो हिलोरा लेवे, वहीं जोधपुर से दिलशाद मनशला ले एक से बढ़कर कई भजनों की प्रस्तुति दी। वहीं पुष्कर से आए समताराम जी महराज ने भी समुंद्र मंथन के बारे में वार्ता की व गायों को पालने के लिए कहा समुद्र मंथन में सभी समाज के घाट पर बांस बल्ली लगाई गई प्रत्येक समाज के प्रतिनिधि टिम बनाकर अपने अपने घाट पर खड़े होकर महिलाओं को अधिक पानी में जाने से रोका। ग्राम पंचायत के द्वारा 4 गोताखोर को तैनात रखा। सम्पूर्ण कार्यक्रम के आयोजन के लिए वाॅकी टाॅकी 20 वोलीयन्टर को देकर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया।
सम्पूर्ण कार्यक्रम में मारवाड़ जंक्शन उपखण्ड अधिकारी व पुलिस थाना स्टाफ सहित मेडिकल टीम मय एम्बुलेंस व सांवरिया सेठ गौशाला की एंबुलेंस मोजुद रही।
वहीं कार्यक्रम के समापन पर ठाकुर घनश्याम सिंह जी को ग्रामीणों ने गुड़ से तोलकर आभार जताया।
इस मौके पर सरपंच कालूराम सीरवी,उप सरपंच महेंद्र कुमार, सांवरिया सेठ गौशाला अध्यक्ष सज्जन राज कोठारी, समुद्र सिंह बांता, राजेंद्र सिंह राठौड़, महेंद्र सिंह, लालाराम सिरवी, विक्रम दास वैष्णव, सवाई सिंह राजपुरोहित , नारायण लाल सिरवी,प्रभु सिंह रावणा राजपूत, कांतिलाल दवे, भंवरलाल जोशी, माणिक लाल जोशी, राकेश वैष्णव, बलविंदर सिंह, सहित ग्रामीण मोजुद रहे।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA