
PALI SIROHI ONLINE
वापी से रामदेवरा की पैदल यात्रा
अपनी कर्म भूमि दक्षिण गुजरात जिला वलसाड के वापी शहर से रामदेवरा की पैदल यात्रा करने वाले बाबा रामदेव जी के भक्त फालना गांव निवासी अर्जुन लखारा व उनके साथी धनराज वैष्णव, दिनेश वैष्णव ने 1 सितंबर को वापी से रवाना होकर 19 दिन मैं 950 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर 19 सितंबर को सुबह रामदेवरा पहुंचकर बाबा के दर्शन कर सभी के लिए भाईचारा, आपसी सौहार्द, खुशहाली की मंगल कामना करते हुए शीश नवाया वह महाआरती में भाग लिया!
रामदेवरा से अपने पैतृक गांव फालना गांव पहुंचने पर अर्जुन लखारा का कल रामदेव जयंती पर सरपंच करण सिंह राजपुरोहित की अगुवाई में ग्राम वासियों ने पुष्प हार पहनकर जोरदार स्वागत कर सम्मान किया!
इस दौरान ग्रामवासी गोविंद सिंह गहलोत, चंदन सिंह, गोवर्धन सिंह सोलंकी, भूराराम डांगी, जबर सिंह दहिया, मोहनलाल मेघवाल, रतन सिंह, मगाराम चौधरी, राण सिंह, मानसिंह, लाल सिंह, सहित ग्रामवासी उपस्थित थे!

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA