
PALI SIROHI ONLINE
शिवगंज-ज्येष्ठा मंत्री, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही ने बताया कि पुलिस थाना शिवगंज के प्रकरण संख्या 113 दिनांक 14.06.2023 में गुमशुदा बालक किशन मीणा पुत्र दिनेश कुमार उम्र 11 वर्ष जाति मीणा निवासी संतोषी नगर, छावनी शिवगंज जिला सिरोही जो दिनांक 12.06.2023 को घर से बिना बताये चला गया है जिसका अभी तक कोई पता नहीं चलने से वृताधिकारी वृत शिवगंज के सुपरविजन में थानाधिकारी पुलिस थाना शिवगंज के नेतृत्व मे विशेष टीम का गठन किया गया है। गुमशुदा बालक किशन मीणा के दस्तयाबी की सूचना देने वाले को जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा 5000/- ( पांच हजार रुपए) की ईनामी उद्घोषणा की गई है। गुमशुदा की तलाश हेतु आमजन से अपील की जाती है कि उक्त गुमशुदा बालक के संबंध में किसी प्रकार की जानकारी मिलने पर तुरंत इस कार्यालय के टेलिफोन नं. 02972-220718, जिला नियंत्रण कक्ष सिरोही के टेलिफोन नं. 02972-222100 व पुलिस थाना शिवगंज के टेलिफोन नं. 02973-272900 पर सूचित करावे ।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA