
PALI SIROHI ONLINE
जगदीश सिंह गहलोत नारलाई
35 साल बाद सरथुर ग्राम में सरपंच गोस्वामी के सानिध्य में समुंद्र मंथन का हुआ भव्य आयोजन
हजारों कि ताताद में ग्रामीण व महिलाएं समुद्र मंथन कार्यक्रम मे शरीक हुए
देसुरी। ग्राम पंचायत बड़ौद के अधीनस्थ सरथुर ग्राम में 35 सालो के बाद समुंद्र मंथन का आयोजन। पुर्व संध्या विशाल भजन संध्या का आयोजन हुआ। सरपंच गोविंदपुरी गोस्वामी के सानिध्य में बुधवार को सुबह 8 बजे से ही सरथुर के तालाब पर समुद्र मंथन कार्यक्रम आयोजित किया गया । सम्पुर्ण गांव से वरघोड़ा धुमधाम निकाला गया सरपंच गोविंदपुरी गोस्वामी ने बताया कि गांव में कई साल बाद समुद्र मंथन कार्यक्रम का आयोजित हुआ। ग्राम वासियों का सहयोग और युवा साथियो का पुरा साथ रहा, सभी समाज की महिलाओं ने परंपराओं का निर्वहन करते हुए पारंपरिक वेशभूषा गानों से सज धज कर घर से सिर पर कलश लेकर ढोल नगाड़ों के साथ अपने परिवार के साथ तालाब पर पहुंची, तालाब पर पूजा अर्चना होकर तालाब में स्नान करके भाई बहन को भाई बहन को नवीन वेश भूषा देकर समुद्र मंथन कार्यक्रम आयोजित हुआ। गोस्वामी ने कहा कि ऐसे आयोजन करने वालों का ग्राम पंचायत तहदिल से आभार व्यक्त करती है।
भाईयो ने तालाब के अंदर बांध के साथ खड़े होकर अपने हाथों से पानी पिलाकर उसका उपवास खुलवाते हैं। ऐसी मान्यता है कि भाई की लंबी उम्र की कामना के लिए तालाब के पानी में मटका डालकर भाई और बहनों से हिलाते हैं इसे ही समंद्र हिलोरा कहा जाता है। मटके में पानी भरने के बाद उसे सिर पर उठाया जाता है। इसके बाद परंपरा के तहत मटके का पानी भाई अपने हाथ से बहन को पिलाता है और बहन अपने प्यार और ससुराल में सुख समृद्धि और अपने भाई की लंबी उम्र की कामना भी करती हैं।
सुरक्षा को लेकर पुलिस व रेस्क्यू टीम रही मौजूद
समुद्र मंथन को लेकर स्थानीय प्रशासन पुलिस प्रशासन पल-पल की गतिविधि पर नजर बनाए रखे हुए थे पुलिस निरीक्षक लक्ष्मण सिंह और उनकी टीम दलबल के साथ कार्यक्रम समापन तक तालाब पर मौजूद रहते हुए व्यवस्था का जायजा लेते रहे। गांव के युवाओं ने सरपंच गोविंदपुरी गोस्वामी, समाजसेवी प्रेमपुरी गोस्वामी, नरेंद्र भाई, हेमाराम चौधरी, रवींद्रपुरी गोस्वामी, गजेंद्र पुरी गोस्वामी, भारत ठाकुर, प्रह्लाद ठाकुर, रामेश्वर ठाकुर , भावेश श्रीमाली , मीठालाल श्रीमाली और गांव के सभी सदस्यों का पुरा सहयोग रहा। मंच संचालन राणाराम देवासी ने किया।
फोटो संलग्न


पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA