PALI SIROHI ONLINE
मंगेतर के साथ शादी से पहले भागी नाबालिग
न्यायालय में न्यायाधीश के समक्ष हुए बयानों के बाद नाबालिग को उसकी मां के साथ भेजा
साण्डेराव स्थानीय नगर की एक विवाहिता अपने पति के साथ अनबन व घरेलू विवादों के चलते कुछ समय गांव में ही अलग रहने के बाद इन दिनों वो अपनी बेटियो के साथ पाली में निवास कर रही है। पिछले दिनों पाली से उसकी एक नाबालिग पुत्री पुनम मेवाड़ा शादी से पहले घर पर बिना बताएं मंगेतर सखाराम उर्फ चिरंजीव मेवाड़ा कलाल निवासी देसुरी के साथ फरार हो गई थी जिसको लेकर उसकी मां ममता देवी मेवाड़ा कलाल ने पाली कोटवाली पुलिस थाने में एक रिपोर्ट दी। पुलिस ने नाबालिग लड़की की मां ममता देवी मेवाड़ा कलाल धर्म पत्नी नरेंद्र कलाल निवासी साण्डेराव की रिपोर्ट पर मामला दर्जकर जांच शुरू की और करीब 12 दिनों के अथक प्रयासों के बाद मिलें लड़का-लड़की को पाली न्यायालय में न्यायाधीश के समक्ष दिए बयान में नाबालिग पुनम मेवाड़ा कलाल ने अपनी इच्छा व अपनी मां को अपने मंगेतर के साथ घूमने जाने की बात कही। पुरी सुनवाई के बाद न्यायालय के आदेशानुसार पुलिस ने नाबालिग पुत्री पुनम मेवाड़ा कलाल निवासी साण्डेराव को उसकी मां के साथ रवाना किया।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA