VIDEO-रामपुर के रेलिया में चामुंडा माताजी के मेले में रामपुरा सरपंच कैलाश गरासिया सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचे

PALI SIROHI ONLINE

रेलीया ग्राम में चामुंडा माता जी के मेले का हुआ आयोजन।

ग्राम वासियों ने बढ़ चढ़ कर लिया भाग। नाणा,विरमपुरा, चामुंडेरी, मालनु, लुंडारा, लालपुरा मोरीबेडा, आमलिया सहित कई गांवो के भक्त गण मौजूद रहे। कई श्रदालुओ ने अपनी स्वेच्छा से कार्यक्रम में सहयोग किया।

इस दौरान रामपुरा सरपंच कैलाश गरासिया चामुण्डा माताजी के परम उपासक वीराराम परमार, भेरूजी के उपासक वणिया जी परमार, उद्योगपति भानाराम देवासी, लक्ष्मण देवासी गजेंद्र परमार, उपसरपंच प्रतिनिधि वागाराम, मानकाराम वार्डपंच, कानाराम दिल्ली वाले, चेलाराम, दरगाराम, सादलाराम,भगवान देवासी, सरुपाराम, केसाराम परमार, गज्जूभाई, नगाराम परमार, हिंदू बा, जोगो बा, भुराराम, कल्पेश, सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे

वीडियो

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA