
PALI SIROHI ONLINE
रामदेवरा में जोधपुर शिव मडल का भजन कार्यक्रम आयोजित नोधपुत। पाली।शिव मंडल समिति जोधपुर के तत्वावधान में रामदेवरा में भजन गायकों ने बाबा रामदेव के भजन प्रस्तुत किए। शिव मंडल के अडब्क्ष हेमन्त बोहरा ने बताया कि श्री मनोजगिरीजी महाराज के पावन सानिध में भजन गायक महेंद्रसिंह सोडा,गनपतजोशी,चिमनसिंह,महेश सेन, मनोहर लाल व्यास,योगेश त्रिवेदी,श्रीमाली ब्राह्मण धर्मशाला रामदेवरा के संचालक गिरिराज दवे,नरेंद्र वैष्णव,सोहन वैष्णव,,सुरेश अबोटी, विजेश व्यास,परमेश्वर,जोशी,कैलाश,, भरतभाई,नरपतसिंह माली सहित समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में बीकानेर घोटा समिति के पदाधिकारियों का स्वावत किया।आरती,एवं प्रसादि की व्यवस्था की गई। गणमान्य व्यक्तियों साफा ,माल्यापर्णव प्रतीक चिन्ह देकर बहुमान किया गया।इस मौके पर बीकानेर,नागौर,,पाली एवं जोधपुर से भक्तगण ने हिस्सा लिया। श्रीमाली समाज धर्मशाला में सोमवार व मंगलवार को भजन गायकों ने अपने भजन से श्रदालु भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। गिरिराज दवे,श्रीमती किरण,सुनील,जसराज जेन,योगेश,नरेंद्र,गणपत जोशी ने बाबा की आरती कर भजन पेश किए।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA