महिला बैंक अधिकारी के साथ हुए 112800/- रू. के फॉड को तुरंत
करवाये रिफण्ड

PALI SIROHI ONLINE

खीमाराम मेवाड़ा/ जगदीश सिंह गहलोत

महिला बैंक अधिकारी के साथ हुए 112800/- रू. के फॉड को तुरंत
करवाये रिफण्ड डॉ. गगनदीप सिंगला जिला पुलिस अधीक्षक, पाली ने बताया कि बढ़ते साइबर अपराध की वारदाताओं को रोकने तथा पीडित व्यक्तियों की शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु राज्य सरकार के निर्देशानुसार साईबर पुलिस थाना पाली स्थापित किया गया। अखिलेश शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली के पर्यवेक्षण में ओमप्रकाश सोलंकी थानाधिकारी साईबर पुलिस थाना पाली की टीम द्वारा 24X7 घण्टे फाइनेंसियल फॉड की शिकायतों पर कार्य किया जा रहा है।

दिनांक 27.09.2023 को साईबर पुलिस थाना पाली के हेल्पलाईन नम्बर 9530420905 पर प्रार्थीयां निलम गोयल सेल्स ऑफिसर आईडीएफसी बैंक सोजतसिटी ने जरिये फोन साईबर पुलिस थाना पाली की रेस्पोंस टीम को बताया कि टेलिग्राम एप्प पर किसी अज्ञात धारक ने गुगुल मेप में होटलो को रेटिंग देकर स्क्रीनशॉट भेजने पर अच्छी आय होने के टास्क पर कार्य करने हेतु झांसे में ले लिया। फॉडर ने टास्क के लिए पहले टास्क खरीदने हेतु बताया जिसपर मैने शुरूआत में 1000/- रू. जरिये ऑनलाईन भेजे जिसपर मुझे गुगल मैप पर होटलो को रेटिंग हेतु लिंक भेजा गया जिसपर मैने भेजे गये लिंक पर रेटिंग देकर स्क्रीनशॉट पुनः फॉडर को भेजने पर उन्होने मुझे 1300/- रू. रिफण्ड किये। इस प्रकार फॉडर प्रारम्भ में कम पैसो के साथ टास्क देकर पुनः कमीशन सहित पैसे भेजते गये जिससे मैं पूर्ण रूप से विश्वास में आ गई। तत्पश्चात टेलिग्राम यूजर ने मुझे बड़ा टास्क देने हेतु बताया जिसपर में सहमत हो गई तत्पश्चात फॉडरो ने मुझे ऑनलाईन बिटकॉईन एप्प काईनस्वीच का लिंक भेजकर बड़ी राशि जमा करवाने हेतु बताया जिसपर मैं झांसे में आ गई और मैने अलग-अलग ट्रांजेक्शन से कुल 119800/- रू. उनके द्वारा भेजे गये काईनस्वीच एप्प पर ट्रांसफर कर दिये, अब मुझे टेलिग्राम धारक ने ब्लॉक कर दिया है मुझे राशि पुन नहीं भेज रहा है।

साईबर पुलिस थाना पाली की टीम ने प्रार्थीयां से लिखित शिकायत आधार कार्ड एवं बैंकिंग ट्रांजेक्शन के स्क्रीनशॉट जरिये वॉटसअप प्राप्त कर प्रार्थीयां की शिकायत में आवश्यक जानकारी जरिये टेलिफोन लेकर भारत सरकार के नेशनल साईबर क्राईम रिपोर्टिंग पोर्टल पर शिकायत पंजीबद्ध की गई शिकायत पंजीबद्ध होते ही पूरणसिंह शाखा प्रबंधक आईसीआईसीआई बैंक पाली एवं नोडल अधिकारियों से सम्पर्क कर तुरंत पोर्टल पर ट्रांजेक्शन को अपडेट करवाया जिसपर प्रार्थीयां के बैंक से पैसा आगे आईडीएफसी एवं स्टेट बैंक में ट्रांसफर होना पाया जिसपर अग्रिम ट्रांजेक्शन को रुकवाया गया जिससे फॉड हुई राशि में से 112800/- रू. पुनः प्रार्थीयां के खाते में जमा हो गये।

साईबर पुलिस थाना पाली पर वर्ष 2023 में अब तक 1622 शिकायते दर्ज हुई। समय पर प्राप्त होने वाली शिकायतों में अब तक कुल 1,20,44,176/- रू. की फॉड हुई राशि को होल्ड करवाया गया है। होल्ड हुई राशि को माननीय न्यायालयों से रिफण्ड आदेश प्राप्त कर प्रार्थीयों के खातो में पुनः राशि जमा करवाई जा रहा है। साथ ही साईबर फॉड की प्राप्त होने वाली शिकायतों में प्राप्त फॉडरो के मोबाईल नम्बरो का विश्लेषण कर अब तक फॉडरो की 759 सीम एवं 3425 मोबाईल आईएमईआई ब्लॉक करवाये गये।

साईबर पुलिस थाना की टीम

  1. अरुण कुमार निरीक्षक पुलिस
  2. स्वरूपराम मु.आ. 59
  3. राजुराम मु.आ. 293
  4. यशपालसिंह कानि. 216 (विशेष भुमिका)
  5. बस्तीमल कानि. 916 (विशेष भुमिका)
  6. प्रकाशचंद्र कानि. 811
  7. दिलीप कुमार कानि. 542
  8. ओमसिंह कानि. 1320

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA