
PALI SIROHI ONLINE
पाली शहर के जवाहर नगर में नन्हे बच्चों ने घर पर ही बनाये मिट्टी के गणेश जी,
विधिपूर्वक विसर्जन भी किया !
छोटी सी बच्ची लब्धि चौपड़ा ने मिट्टी से घर पर ही गणेश जी की सुंदर प्रतिमा बनायी और पूरे परिवार के साथ रोज़ 7 दिन तक सुबह शाम पूजा आरती करके बप्पा को मनाया और खूब भक्ति करी आज दोपहर को शुभ मुहूर्त में बप्पा को विदाई दी तो सबकी आँखें नम थी घर पे ही जल में गणपति जी का विधि विधान से विसर्जन किया !
विसर्जन के मौक़े पर लब्धी, सीमा, हितेश,सिदार्थ,पूजा,निधि,नमन,वंश,सुरभि,अंजली,रूही,पूजा प्रजापत, मनीष, सौरभ सिरवी, रमेश चौपड़ा, यश चोपड़ा,रागिनी,वंदना बोहरा,मंजु देवी आदि सभी उपस्थित रहे और धूमधाम से बप्पा को विदाई दी ।।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA