
PALI SIROHI ONLINE
पाली-डॉ गगनदीप सिंगला IPS जिला पुलिस अधीक्षक पाली ने बताया कि दिनांक 25.09.2023 को तुलसी सर्कल मण्डिया रोड पाली में समय करीब 09 पीएम पर सोती हुई महिला के साथ चांदी का कंदौरा लूट की घटनाओ की गम्भीरता को देखते हुए और अज्ञात मुलजिमान की धरपकड़ हेतु अकलेश शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में जितेन्द्र सिंह राठौड़ पुलिस उपधीक्षक पाली शहर व थानाधिकारी अनिल कुमार नि.पु. पुलिस थाना कोतवाली के निर्देशन में निम्न टीम का गठन किया गया।
गठित टीम :-
1.शंकरलाल सउनि पुलिस थाना कोतवाली पाली।
- भंवरलाल मु.आ. 122 पुलिस थाना कोतवाली पाली।
- प्रेमचन्द कानि. 1385 पुलिस थाना कोतवाली पाली ।
- गिरधारी कानि पुलिस थाना कोतवाली पाली ।
- विकास कानि 1821 पुलिस थाना कोतवाली पाली।
घटना का विवरण :-
प्रार्थीया किरण पत्नी गोविन्द निवासी खौड हाल तुलसी सर्कल के पास मण्डियां रोड पाली ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 24.09.2023 को रात्रि में वक्त करीब 11 बजे को मै और मेरे पति सो रहे थे मेरे पति को नींद आ गई मुझे भी नींद आने वाली थी की एक आदमी अधेरे में झोपडे के चारो तरफ बनी बाड को फाद मेरे झोपड़े के अंदर आया व मेरे पास आकर मेरे कमर मे पहना चांदी का कदौरा वजनी करीब आधा किलो का जो मेरे कमर से खोलने लगा तो मैने उसका हाथ पकड़ कर बोला की कौन है तो उसने मेरा मुहं दबाया और मेरे कमर में पहना हुआ कंदोरा को जबरदस्ती छीन कर लेकर भाग गया। वगैरा रिर्पोट पर प्रकरण संख्या 370 / 2023 धारा 392 भादस में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। लूट की वारदात में शामिल अभियुक्त वैलाराम लौहार को दस्तयाब किया गया तो वारदात करना स्वीकार किया। अभियुक्त वेलाराम को गिरफतार कर प्रकरण का माल चांदी का कदौरा बरामद किया गया।
गिरफतारषुदा मुल्जिमानो का विवरण :-
- वैलाराम पुत्र मंगलाराम जाति गाडोलिया लौहार निवासी साइन जिला जालौर ।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA