
PALI SIROHI ONLINE
पाली-मारवाड़ जंक्शन के पूर्व MLA केसाराम चौधरी व प्रधान मंगलाराम देवासी के नेतृत्व में खारड़ी गांव के ग्रामीण और पंच मंगलवार को पाली पहुंचे। वे एसपी डॉ. गगनदीप सिंगला से मिले। ज्ञापन सौंपते हुए उन्होंने बताया कि पिछले दिनों सोजत रोड थाने में एक महिला ने गांव के 11 मौजिज लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जिसमें कुछ गंभीर आरोप भी लगाए जो झूठे है। उन्होंने मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की। इस दौरान बड़ी संख्या में खारड़ी गांव के ग्रामीण मौजूद रहे। बता दे कि गत दिनों सोजत रोड थाने में एक महिला ने खारड़ी गांव निवासी शंकरलाल पुत्र गमनाराम, बस्तीराम पुत्र गमनाराम, जयसिंह पुत्र कनसिंह, ढगलाराम पुत्र मगनाराम, अमराराम पुत्र ओगड़राम, रमेश पुत्र ओगड़राम, किशोर पुत्र जसराज, जेठाराम पुत्र उमाराम, सुशीला, पुष्पा और मंजू के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। जिसमें बताया था कि उसके ससुर के पांच बेटे है। जिनमें से दो उनकी सेवा नहीं करते। इसलिए उन्होंने दोनों को सम्पत्ति से बेदखल कर दिया था।
इससे नाराज होकर उन्होंने 6 सितम्बर 2023 को गांव के तालाब किनारे पंचायत बुलवाई। जिसमें उसे व उसके सास-ससुर को बुलाया गया। रिपोर्ट में आरोप लगाया कि पंचों ने उनके ससुर को सभी पांचों बेटों में सम्पत्ति का बंटवारा करने की बात की। वह वीडियो बनाने लगी तो उसका मोबाइल छीनकर तालाब में फेंक दिया और उससे अभद्र व्यवहार किया गया। बाद में 11 सितम्बर को पंचायती बुलाई गई। जिसमें उनके पति को भी मुम्बई से बुलाया गया। जिसमें पंचों ने फरमान सुनाते हुए उनके ससुर को 5 दिन में सभी पांचों बेटों में समान रूप से सम्पत्ति का बंटवारा करने के निर्देश दिए। ऐसा नहीं करने पर 5 लाख रुपए का जुर्माना लगाने और समाज और गांव से बहिष्कृत करने की बात कही।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA