
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाड़ा/ जगदीश सिंह गहलोत
पाली-टैगोर नगर में ज्वैलरी की दुकान से 07 किलो चांदी के आभूषण, सोने के आभूषण व नगदी चोरी का पर्दाफाश। जोधपुर शहर के आले दर्जे के दो शातिर नकबजन गिरफ्तार। डॉ गगनदीप सिंगला IPS जिला पुलिस अधीक्षक पाली ने बताया कि दिनांक 12.09.2023 की रात्रि में टैगोर नगर में हुई ज्वेलर्स के दुकान से 07 किलो चांदी के आभूषण, एक तौला सोने के आभूषण व 15000 रु नगद नकबजनी की वारदात की घटना की गम्भीरता को देखते हुए और अज्ञात मुलजिमान की धरपकड़ हेतु अकलेश शर्मा आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली के मार्गदर्शन में जितेन्द्र सिंह राठौड़ आरपीएस पुलिस उपधीक्षक पाली शहर व थानाधिकारी अनिल कुमार नि.पु. पुलिस थाना कोतवाली के निर्देशन में निम्न टीम का गठन किया गया।
गठित टीम :-
- सम्पतराज सउनि पुलिस थाना कोतवाली ।
- जितेन्द्र बागौरा कानि 719 पुलिस थाना कोतवाली ।
- महेश कुमार कानि 370 पुलिस थाना कोतवाली ।
- पीराराम कानि 378 पुलिस थाना कोतवाली ।
- प्रेमसुख कानि 915 पुलिस थाना कोतवाली ।
- खीयाराम कानि. 1291 पुलिस थाना कोतवाली ।
7 राजूदास कानि. 18 पुलिस थाना कोतवाली ।
घटना का विवरण :-
प्रार्थी जंगबहादुर सिंह निवासी कुरना हाल पारस नगर पाली ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि टैगोर नगर में मेरी पारस ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। दिनांक 13.09.2023 को पड़ोसियो ने बताया कि आपकी दुकान के ताले टूटे हुए है। मेने मेरी दुकान पर आकर देखा तो अज्ञात चोरों के द्वारा मेरी दुकान से करीब 07 किलो चांदी के आभूषण, एक तोला सोना व 15000 रु नगद रात्रि में दुकान का चैनल गेट व शटर का गेट तोड़कर चोरी कर ले गये। वगैरा रिपोर्ट पर पुलिस थाना कोतवाली में 351 / 2023 धारा 457, 380 भादस में दर्ज किया जाकर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। पुलिस थाना कोतवाली की टीम द्वारा तत्परता से घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे चैक किये गये व तरीका वारदात के आधार पर टीम द्वारा आसूचना सकलित कर जोधपुर व पाली रेंज के ज्वैलरी की दुकान में नकबजनी करने वाले चालानशुदा अपराधियो की जानकारी प्राप्त कर घटना में शामिल अभियुक्तो की पहचान कर दो अभियुक्तो को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की गई। टीम द्वारा मुलजिमानों से मनौवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर वारदात करना स्वीकार किया व अभियुक्तो से और भी वारदात खुलने की संभावना है तथा माल बरामदगी के प्रयास जारी है। अभियुक्त भरत के 07 व रूपेश के 04 नकबजनी के प्रकरण पूर्व में दर्ज है।
गिरफतारशुदा मुलजिम का विवरण :-
- भरत पुत्र बाबूलाल जाति भील उम्र 20 साल निवासी नयी भाकरी बिजलीघर के पास सूरसागर बाईपास पुलिस थाना सूरसागर जोधपुर कमिश्नरेट ।
- रूपेश कुमार उर्फ जावेद उर्फ घी वाला बाबा पुत्र स्व. श्री रमेश कुमार जाति ब्रहामण उम्र 57 साल निवासी 1 ख 2 प्रतापनगर हाल बिजलघर के पीछे नयी भाकरी सूरसागर बाईपास पुलिस थाना सूरसागर जोधपुर कमिश्नरेट
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA