हेमावास बांध में रंगीन पानी देख किसानों ने जताया गुस्सा

PALI SIROHI ONLINE

पाली-पाली के निकट हेमावास बांध के मानपुरा गांव के ओवरफ्लो के पास मंगलवार को फैक्ट्रियों का रंगीन पानी मिलने से किसानों ने रोष जताया। उन्होंने आरोप लगाते हुए जन संसाधन विभाग के अधिकारियों से कहां कि फैक्ट्री संचालकों द्वारा बांध के पानी में रंगीन पानी छोड़ उसे गंदा करने और फसलों के नुकसान पहुंचाने का काम किया जा रहा है। इसके बाद जन संसाधन विभाग के जेईएन दिग्विजय सिंह ने मौके पर पहुंच रंगीन पानी के हालत देखे ।

जहां एक जगह पर रंगीन पानी मिला। बाकी बांध के आस पास रंगीन पानी नहीं मिला। इस पानी को पीने व खेत में डालने से फसल खराब ना हो जाए, इसको देखते हुए जेईएन दिग्विजयसिंह ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी राहुल शर्मा को सूचना दी। बाद में मौके पर प्रदूषण नियंत्रण मंडल के कनिष्ठ पर्यावरण अभियंता रामकिशन मेहरा व कनिष्ठ पर्यावरण अधिकारी निरंजन अटल सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और रंगीन पानी के तीन सैंपल लिए ताकि उसकी जांच करवा सके जेईएन दिग्विजयसिंह ने बताया कि बांध में रंगीन पानी किसने डाला है और कहां से आया इसके बारे में अभी पता नहीं लगा है। इस दौरान पार्षद सुल्तानसिंह मानपुरा, किसान नेता गिरधारीसिंह मंडली, दिग्विजय सिंह, सत्तार खान, मांगू खान, मोहनलाल कीर, गोपाल शर्मा, शिवलाल बेलदार, डूंगर बंजारा, सज्जन शर्मा, भूराराम कीर सहित कई किसान मौजूद रहे।

टैंकर खाली करने की जताई आशंका किसानों ने खैरवा या आकेली के पास टैंकर द्वारा रंगीन पानी बांध में खाली करने की आशंका जताई। इसके चलते पानी के ऊपर आने वाला झाग हवा के वेग से ऑवरफ्लो के पास आ गया। इससे आसपास का क्षेत्र रंगीन दिखाई दे रहा है। इस रंगीन पानी का पता लगाने के लिए एक टीम को खैरवा व दूसरी टीम को आकेली भी भेजा गया है।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA