
PALI SIROHI ONLINE
माउंट आबू-माउंट आबू नगरपालिका के वार्ड 13 की पार्षद सुमन कंवर
ने मंगलवार को मुख्यमंत्री, जिला कलेक्टर और उपखण्ड कार्यालय में ज्ञापन भेज लगातार आमजन को हो रही परेशानियों के बारे में बताया एवं कार्य का निस्तारण न होने पर आंदोलन की भी चेतावनी दी। पार्षद ने बताया कि कही बार पूर्व में भी जिला कलेक्टर, उपखंड मुख्यालय और नगर पालिका में ज्ञापन देकर आमजन को हो रही असुविधाओं के बारे में बताया गया है, लेकिन अब तक किसी ने सुध नहीं ली, न ही कोई कार्यवाही अमल में लाई जा रही।
पार्षद सुमन कंवर ने ज्ञापन में बताया कि उसके क्षेत्र की छोटी ढूंढाई, बड़ी ढूंढाई, चौधरी गली, हेटमजी के क्षेत्रों में जगह-जगह कचरे के ढेर लगे है, जिससे लगातार परेशानियों हो रही है। वहीं इन क्षेत्रों में जगह-जगह रोड क्षतिग्रस्त हो रहा है। मौखिक और लिखित रूप से कई बार नगरपालिका में कहा गया। लेकिन जवाब में नगरपालिका एईएन द्वारा उपखण्ड कार्यालय से टोकन नहीं देना बताया जा रहा है।
वार्डों में जगह-जगह नालियां क्षतिग्रस्त/जाम हो रही है, बड़ी टूढाई गांव क्षेत्र में बने चवरे के चारों ओर जालिया/गेट लगाने का कार्य नहीं हो पा रहा। वार्ड क्षेत्रों में 4-5 तक कोई भी संबंधित सफाई कर्मी कचरा उठाने नहीं आता, व्यवस्था चरम राई हुई हैं। जगह-जगह वार्डो में लगे बिजली पोल की लाईट बंद हैं, सम्बन्धित विभाग को सूचित करने बाद भी लाईट ठीक नहीं हो रही, जिससे वार्ड के लोग परेशान हो रहे है। वार्डों में नागरिकों को पट्टे नहीं दिये जा रहे है। आयुक्त द्वारा वार्डो का मौका देखा गया था, और सम्पूर्ण जांच कर पट्टे तैयार होने के बाद पट्टा नही दिया जा रहा, और इसके साथ ही फाइल के रिमार्क में नाला, चटटान, एग्रीकल्चर, आवास नही… आदि लिख देने से पट्टे नहीं मिल रहे है, जिसपर जांच होनी चाहिए।
पार्षद सुमन कंवर ने बताया की हमारा गांव ढूंढ़ाई / हेटमजी वर्ष 1912 से राजस्व रिकॉर्ड में आबादी में दर्ज है। 1966 की वोटर लिस्ट में पूर्वजों के नाम भी दर्ज है। 1944 से कृषि भूमि में राजस्व रेकार्ड में दर्ज है इतने पुराने सबूत होने के बावजूद भी पटटे नहीं दिये जा रहे है। राजपूत एवं भील समाज के लोग पुश्तैनी मूल निवासी है। पार्षद ने कहा है कि उक्त बिन्दुओं पर तुरंत निस्तारण करने की मांग की है, अन्यथा मजबूरन आंदोलन की भी चेतावनी दी गयी है।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA